Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया दीपावली का उपहार, ईआईएल के निदेशक बोले- पांच वर्षों तक मिलेगा मुफ्त राशन

    By sunil kumarEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 03:52 PM (IST)

    Bihar News ईआईएल के निदेशक ई रविशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बताया कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले पांच वर्षों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। इसके लिए ई रविशंकर ने नालंदा लोकसभा वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया दीपावली का उपहार, ईआईएल के निदेशक बोले- पांच वर्षों तक मिलेगा मुफ्त राशन

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। भारतीय जनता पार्टी, नालंदा के जिलाध्यक्ष सह ईआईएल (भारत सरकार का उपक्रम) के निदेशक ई रविशंकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 80 करोड़ देशवासियों को दीपावली का उपहार दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले पांच वर्षों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।

    सभी की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार

    इसके लिए सभी नालंदा लोकसभा वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है। यह सराहनीय और संवेदनशील निर्णय मोदी सरकार की गरीबों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

    ई. रविशंकर ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व बिहार सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिकारी (बीपीआरओ) की नियुक्ति की थी, लेकिन दीपावली में ही इनके अधिकारों को छीनकर बीडीओ को दे दिया गया।

    अब सवाल यह उठता है कि फिर इनकी नियुक्ति ही क्यों की गई थी, जबकि इस पद के लिए पहले से ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक उपलब्ध थे। ये सीधा–सीधी ग्रामीण विकास मंत्रालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला फैसला है, जिसका भाजपा पुरजोर विरोध करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढे़ं -

    पटना विवि समेत सात विश्वविद्यालयों को मिलेंगे नए कुलपति, अभ्यर्थियों से मांगे आवेदन; राज्यपाल ने भी की टिप्पणी

    यहां कैसे होगी छठ पूजा? उग आई हैं झाड़ियां, पीएम अमृत सरोवर योजना के लिए चुने जाने के बाद भी काम अधूरा