Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Onion Price Hike: ...तो इसलिए बढ़ रही है प्याज की कीमत, एक हफ्ते में हुई तीन गुना वृद्धि; जानें कब मिलेगी राहत?

    By Fajal Mowaj (Islampur)Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 02:55 PM (IST)

    Onion Price Today प्याज की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से हर कोई परेशान है। आम आदमी की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है। हालात ये हो गए हैं कि लोगों ने सब्जी में प्याज डालना ही बंद कर दिया है। इस बीच लोगों के मन में एक सवाल यह भी आ रहा है कि इस मौसम में अचानक प्याज की कीमतों में उछाल क्यों आया है। इस आर्टिकल में आपको इसका जवाब मिल जाएगा।

    Hero Image
    ...तो इसलिए बढ़ रही है प्याज की कीमत, एक हफ्ते में हुई तीन गुना वृद्धि

    संवाद सूत्र, खुदागंज। Pyaj Ka Rate अभी महंगे टमाटर के बोझ से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि प्याज की कीमत ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया। नवरात्र खत्म होने के साथ ही प्याज की कीमत अचानक आसमान छूने लगी। एक सप्ताह पहले जहां प्याज की कीमत 20 से 25 रुपये किलो थी, वहीं अब इसकी कीमत 60 रुपये हो गई है। यानी तीन गुना की वृद्धि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही हाल रहा तो आने वाले कुछ दिनों में प्याज की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच जाएगी। प्याज की बढ़ी कीमत से लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि लंबे वक्त तक टमाटर के बढ़े दामों की वजह से घर का बजट बिगड़ा रहा, तो अब प्याज की महंगाई रुलाने लगी है। प्याज की कीमत में आई इस तेजी की वजह से घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।

    अचानक क्यों बढ़ रही प्याज की कीमत?

    सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि इस बार नासिक से आने वाली प्याज की फसल पानी में बर्बाद हो गई है। जिसके कारण वहां से प्याज का आगमन नहीं हुआ है। यही वजह है कि लोकल प्याज की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बाजार में प्याज की कमी है, जिसका असर उसके दाम पर पड़ रहा है।

    विक्रेताओं ने बताया कि नवंबर-दिसंबर तक बाजार में नया माल आ जाएगा। नए माल के आने तक प्याज की कीमत कम होने की उम्मीद नहीं है।

    प्याज की फसल में देरी

    प्याज की कीमत में आई तेजी के पीछे एक वजह इसकी पैदावार पर पड़ने वाला असर भी है। मौसम की मार का असर प्याज की खेती पर पड़ा है। यानी साल दर साल प्याज की पैदावार में कमी आ रही है। इतना ही नहीं, प्याज की कीमत में आई तेजी के पीछे एक बड़ी वजह पैदावार का लेट होना भी है। मानसून की बारिश में देरी की वजह से खरीफ सीजन का प्याज बाजार में नहीं आया है। इस देरी की वजह से प्याज की कीमत में तेजी आई है।

    खुदागंज मंडी में प्याज के कारोबारी आबिद अली कहते हैं कि यह स्थिरता लोकल बाजार में प्याज की आवक बढ़ने के बाद ही दिख रही है। लेकिन यह ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। वहीं, खुदरा विक्रेता बाजार से प्याज खरीदकर मुनाफा कमा रहे हैं। खरीदारों और प्याज विक्रेताओं की मानें तो प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- गंडक नदी पर बनेगा बंदरगाह, पश्चिम चंपारण के दियारा क्षेत्र का होगा विकास; UP और बंगाल से बढ़ेगा व्यापार

    ये भी पढ़ें- UDID Card से संवर रहा दिव्यांगों का भविष्य, केंद्र-राज्य की योजनाओं का मिल रहा सीधा लाभ; जानें आवेदन करने का आसान तरीका