Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda News: एक घर से एक ही दिन चाचा-भतीजे की उठी अर्थी, घर में पसरा मातम

    By SUSHIL PANDEYEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 03:45 PM (IST)

    Nalanda News हमें अक्सर एक मौत के गम से ही उभरने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में अगर एक साथ किसी घर में दो मौत हो जाएं तो उस घर का माहौल कैसा होगा इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। शुक्रवार को हिलसा थाना क्षेत्र के भुडकुर गांव से एक घर से दो अर्थी उठी। पहली अर्थी चाचा तो वहीं दूसरी भतीजे की अर्थी थी।

    Hero Image
    Nalanda News: एक घर से एक ही दिन चाचा-भतीजे की उठी अर्थी, घर में पसरा मातम

    संवाद सहयोगी, हिलसा। शुक्रवार को हिलसा थाना क्षेत्र के भुडकुर गांव से एक घर से दो अर्थी उठी । तबीयत खराब रहने के कारण पहले चाचा शिविल केवट की मौत हुई। वहीं दूसरी मौत भतीजा वबलू केवट की खेत पटवन करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि सिविल केवट पूर्व से ही बीमार चल रहे थे। बीमारी के कारण गुरुवार देर रात मौत हो गई।

    बिजली के झटके ने ली जान

    शुक्रवार सुबह विश्राम केवट के 25 वर्षीय पुत्र बबलू केवट पड़ोसी गांव वाराविगहा गांव के खंधा में खेत सिंचाई करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान प्रवाहित विद्युत के चपेट में आ गए, आसपास के लोगों को नजर जब बबलू केवट पर पड़ी तो शोर मचाने पर गांव के लोग घटनास्थल पर जुट गए।

    आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेजा है। घटना की खबर मिलते ही स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा।

    ये भी पढ़ें -

    Bihar News: अगले वर्ष से विश्वविद्यालयों में समान शैक्षणिक व अवकाश कैलेंडर होगा लागू, कुलपतियों को मिली सख्त हिदायत

    केके पाठक का विभाग फिर से सख्त, कक्षाओं में कम उपस्थिति होने पर सीधे प्राचार्य पर होगी कार्रवाई; 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य