Bihar News: अगले वर्ष से विश्वविद्यालयों में समान शैक्षणिक व अवकाश कैलेंडर होगा लागू, कुलपतियों को मिली सख्त हिदायत
Patna News राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के आदेश पर बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की समिति गठित की गई है जो एक सप्ताह में समान कैलेंडर का प्रारूप तैयार कर अनुशंसा करेगी। दरअसल अगले वर्ष से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में समान शैक्षणिक और अवकाश कैलेंडर लागू होगा। अगले साल से शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरुप कक्षाएं संचालित होंगी।

जागरण टीम, पटना। अगले वर्ष से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में समान शैक्षणिक और अवकाश कैलेंडर लागू होगा। राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के आदेश पर पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपतियों की समिति गठित की गई है।
यह समिति एक सप्ताह में समान कैलेंडर का प्रारूप तैयार कर अनुशंसा करेगी। राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने कमेटी के समिति के गठन की पुष्टि की।
शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरुप कक्षाएं होंगी संचालित
राजभवन सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की ओर से उच्च शिक्षा में सुधार हेतु कुलपतियों को विलंबित सत्र को सुधार करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि अगले साल से शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरुप कक्षाएं संचालित होंगी।
यूजीसी मैनुयल को लागू करने का निर्देश
इसी के मद्देनजर राजभवन सचिवालय ने शैक्षणिक सत्र को सुधारने के लिए आवश्यक तैयारी भी तेज कर दी है। राजभवन की ओर से सभी कुलपतियों को सख्त हिदायत के साथ निर्देश दिए गए हैं कि यूजीसी मैनुयल को लागू करें। हर कैंपस में स्वच्छ वातावरण तैयार करें। लंबित परीक्षाएं कराने, परीक्षा परिणाम जारी एवं दीक्षांत समारोह करने में निर्धारित समय सीमा सुनिश्चित करें।
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय, एलएन मिथिला विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र सही समय पर है, किंतु मौलाना मजहरूरी हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, तिलका मांझी विश्वविद्यालय में सत्र विलंबित हैं।
ये भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।