Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: महागठबंधन और NDA की बढ़ेगी टेंशन? बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये पार्टी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:44 PM (IST)

    बिहारशरीफ में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने दलित अल्पसंख्यक एकता सम्मेलन आयोजित किया। प्रदेश अध्यक्ष जौहर प्रसाद ने एनडीए और महागठबंधन को दलित-अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए उन पर अत्याचार का आरोप लगाया। उन्होंने सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने और वंचितों को प्रतिनिधित्व दिलाने की बात कही। जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने दोनों गठबंधनों पर वोट मांगने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। आजाद समाज पार्टी कांशीराम एवं भीम आर्मी नालंदा इकाई की संयुक्त देखरेख में मंगलवार को टाउन हॉल में दलित अल्पसंख्यक एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर प्रसाद शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर तीखा हमला बोला और और एनडीए तथा महागठबंधन दोनों को दलित व अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया।

    'दलित, मुस्लिम पर हर दिन हो रहा अत्याचार'

    प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में हर दिन दलित-मुस्लिम और पिछड़े तबके के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। चाहे एनडीए हो या महागठबंधन, दोनों ही दलित और अल्पसंख्यकों का केवल वोट लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सत्ता में भागीदारी नहीं देना चाहते हैं।

    प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि ये दोनों गठबंधन केवल सत्ता की राजनीति करते हैं न कि सामाजिक न्याय की। जौहर आजाद ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी पूरे बिहार में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    क्या गठबंधन करेगी आजाद समाज पार्टी?

    गठबंधन को लेकर भी उन्होंने स्थिति स्पष्ट की। जौहर बोले, हम किसी भी पार्टी के साथ तभी गठबंधन करेंगे जब वह हमारी शर्ताें को मानेगी और वंचित समाज को सही प्रतिनिधित्व देगी।

    इस दौरान जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। एनडीए और आईएनडीआईए एक बार फिर दलित अल्पसंख्यकों से सिर्फ वोट मांगेंगे, लेकिन प्रतिनिधित्व नहीं देंगे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को बड़ा सियासी झटका, कद्दावर कुर्मी नेता ने जदयू से दिया इस्तीफा

    यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव बोले- हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, तुषार गांधी से दुर्व्यवहार का मामला

    comedy show banner