Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश कुमार को बड़ा सियासी झटका, कद्दावर कुर्मी नेता ने जदयू से दिया इस्तीफा

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:57 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में जदयू को उस समय झटका लगा जब अवध किशोर पटेल ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि कुर्मी जाति को धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पर उम्र का असर दिख रहा है और विधानसभा चुनाव के बाद जदयू में टूट हो सकती है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार को बड़ा सियासी झटका, कद्दावर कुर्मी नेता ने जदयू से दिया इस्तीफा

    जागरण संवाददाता, मोतीपुर (मुजफ्फरपुर)। मुजफ्फरपुर में जदयू को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य अवध किशोर पटेल ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पद से इस्तीफा दे दिया।

    इस्तीफा देने के दौरान उन्होंने बरूराज में प्रेस वार्ता आयोजित कर बिहार की सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा। कहा कि लालू सरकार को जंगल राज कहने वाले आज खुद जंगलराज चला रहे हैं। आए दिन हत्या, लूट बलात्कार जैसी विभत्स घटना हो रही है। सरकार पंगु हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुर्मी जाति को ठगने का काम किया...'

    उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार मे जदयू ने कुर्मी जाति को ठगने का काम किया है। उत्तर बिहार मे कुर्मी का एक भी विधायक, सांसद, राज्य सभा सदस्य या फिर आयोग का सदस्य तक नहीं है। जब यही बात उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर कही तो एक साजिश के तहत प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने एक साजिश रचकर उन्हें पार्टी से निकाल दिया।

    'मुख्यमंत्री पर उम्र का असर हो गया...'

    उन्होंने अपने निष्काशन को पाटी के खिलाफ बताया और कहा कि जिलाध्यक्ष को उन्हें निकालने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर उम्र का असर हो गया है। उनके इर्द-गिर्द रहने वाले नेता कार्यकर्ता को उनतक नहीं पहुंचने देते। इससे पार्टी कमजोर हो गई है।

    उन्होंने आशंका जताया कि विधानसभा चुनाव के बाद जदयू में भारी टूट होगी। अपने आगे के रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सही समय पर वे सही निर्णय करेंगे। उनके साथ उनके बरुराज स्थित आवास पर सैकड़ों की सख्या मे समर्थक उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- 'तिलमिलाहट, बौखलाहट, छटपटाहट और कपकपाहट...', तेजस्वी के विवादित बयान पर डिप्टी सीएम का तंज

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: हो गया फाइनल! महागठबंधन में शामिल होगी ये बड़ी पार्टी, बिहार में दिलचस्प हुई सियासी जंग

    comedy show banner