'तिलमिलाहट, बौखलाहट, छटपटाहट और कपकपाहट...', तेजस्वी के विवादित बयान पर डिप्टी सीएम का तंज
विधानसभा में तेजस्वी यादव के असंसदीय बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर हार के डर और पारिवारिक कलह के कारण बौखलाहट का आरोप लगाया। संजय जायसवाल ने उनकी शिक्षा पर सवाल उठाए जबकि निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी का ज्ञान सीमित है और जल्द ही उनकी पोल खुल जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के असंसदीय बयान के विरुद्ध भाजपा भड़की हुई है और इसी मुद्दे पर तेजस्वी को घेरा है।
दरअसल, रविवार को महागठबंधन की प्रेस-वार्ता के दौरान तेजस्वी ने मीडिया के सूत्र को मूत्र बताने पर भाजपा नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव के पुत्र के बयानों में तिलमिलाहट, बौखलाहट, छटपटाहट एवं कपकपाहट साफ देखी जा रही हैं।
वह जब भी माइक पर आते हैं तो उनके चेहरे पर घबराहट एवं उनकी आवाज में कपकपाहट दिखने लगती है। इसके पीछे एक गंभीर कारण हैं- पहला, सामने दिखाई दे रही उनकी हार का ठीकरा उनके अपने सिर पर फूटने का दबाव।
दूसरा, विरासत की सियासत में पार्टी कब्जियाने की तेजस्वी की व्याकुलता ने परिवार में खरमंडल पैदा कर दिया है। इसलिए लूट के लिए एकजुट हुए ये लोग चाहें कितना भी झूठ का लिबास ओढ़ लें, अगले कुछ महीनों में इनके बीच फूट तय है।
तेजस्वी ही कर सकते हैं इस तरह की टिप्पणी
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि मीडिया कर्मियों के सामने या किसी भी मनुष्य के बारे में इस तरह की टिप्पणियां केवल तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं। तेजस्वी यादव की समस्या यही है कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं, जिस कारण उनके घर पर मौजूद लोग उन्हें (तेजस्वी यादव को) जो भी रटवाते हैं। वह वही बोलते हैं।
देर-सवेर खुलेगी पोल
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने कहा है कि तेजस्वी से ऐसी गलतियां इसलिए संभव हैं क्योंकि उन्होंने ज्यादा शिक्षा प्राप्त नहीं की है, उनका शब्दकोष सीमित है और अगर वो किसी विषय पर ज्यादा बोलेंगे या अपने ज्ञान का बखान करने की कोशिश करेंगे, तो उनकी पोल खुलनी तय है। कब तक तेजस्वी मौखिक और लिखित ज्ञान उधार लेकर खुद को ज्ञानी साबित करते रहेंगे? देर-सवेर उनकी पोल तो खुलनी ही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।