Bihar Crime: स्वर्ण व्यवसायी की दुकान और घर के 12 ताले व दो तिजोरी तोड़कर बीस लाख का सामान ले उड़े चोर
नालंदा जिले में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान और घर के 12 ताले व दो तिजोरी तोड़ बीस लाख की चोरी कर ली गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटना के विरोध में जैतीपुर के दुकानदारों ने मंगलवार को प्रतिष्ठानों को बंद रखा और पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की।

संवाद सूत्र, इस्लामपुर (नालंदा)। जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर बाजार में सोमवार की रात आभूषण दुकान का ताला तोड़कर साठ हजार नकद सहित लगभग बीस लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गई।
इस्लामपुर से लगभग दस किलोमीटर पूर्व जैतीपुर बाजार में विजय कुमार वर्मा की आभूषण की दुकान है, उसी में उनका आवास भी है। रविवार शाम वह दुकान में ताला लगाकर सपरिवार पटना किसी स्वजन से मिलने गए थे।
दुकान में घुसते ही हक्के-बक्के रह गए लोग
मंगलवार सुबह वह पटना से लौटकर जैतीपुर स्थित दुकान का ताला खोलने लगे तो शटर के आगे लगी ग्रिल का ताला लगाने वाला दो हुक कटा पाया। उन्होंने इसकी सूचना पास स्थित अन्य स्वजन को दी। दुकान में घुसते ही हक्के-बक्के रह गए।
चोरों ने दुकान व घर में रखी दो तिजोरी, दो गोदरेज सहित अन्य कमरे में लगे बारह तालों को तोड़ उसमें रखे लगभग साठ हजार नकद सहित लगभग बीस लाख के आभूषण बटोर ले गए थे।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटना के विरोध में जैतीपुर के दुकानदारों ने मंगलवार को प्रतिष्ठानों को बंद रखा और पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। दुकानदारों का कहना था कि इस्लामपुर पुलिस को क्षेत्र में गश्त किए महीनों बीत जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।