Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    West Champaran: बगहा नगर परिषद अध्यक्ष को हटाए जाने से नाराज सफाईकर्मी आज सांकेतिक हड़ताल पर

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 10:04 AM (IST)

    West Champaran News बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर परिषद बगहा के अध्यक्ष आकाश कुमार राउत को सफाई कार्य से हटा दिए जाने से नाराज सफाईकर् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    पश्चिम चंपारण: नगर परिषद बगहा की तस्वीर।

    पश्चिम चंपारण, जागरण संवाददाता। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर परिषद बगहा के अध्यक्ष आकाश कुमार राउत को सफाई कार्य से हटा दिए जाने से नाराज सफाईकर्मी बुधवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे । इसके बाद यदि अध्यक्ष को दोबारा बहाल नहीं किया गया तो सफाईकर्मी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। सफाईकर्मियों ने इस आशय से जुड़ा एक ज्ञापन एसडीएम शेखर आनंद को सौंपा है।

     दिए गए ज्ञापन में सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद ने सफाई का ठेका स्वयंसेवी संस्थाओं क्रमश : स्वर्ग व यमा कला परिषद पटना को सौंपा है । दोनों संस्थाएं सफाईकर्मियों के पैसे की कटौती करती हैं। 26 दिन काम कराने के बाद 20 दिन का भुगतान किया जाता है । सचिव शेख सरफराज ने बताया कि दोनों संस्थाओं की मनमानी के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है । लेकिन , अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई । ऊपर से बिना किसी कारण अध्यक्ष आकाश कुमार राउत को काम से हटा दिया गया है । संगठन ने ज्ञापन की काॅपी नगर परिषद प्रबंधन को भी सौंपी है।

    यह भी पढ़ें: नेपाल की बेटी की अस्‍मत लूटने के बाद हत्‍या करने वालाेें को भारत में सजा म‍िलेगी ?

    मधुबनी की एक बेबस मां ने कांपते हाथों से अपने जिगर के टुकड़े को पोखर में फेंका

    मुजफ्फरपुर: एकबार हंस कर बात क्‍या कर ली, गले ही पड़ गया, आश‍िक की सनक से मां-बेटी की ज‍िंदगी नर्क

    दरभंगा में मुखिया के आशिक मिजाज पति ने कर दिया भयंकर कांड, दो गांवों के बीच गोलियों की बौछार