Muzaffarpur Crime: छात्रा ने उससे हंस कर बात क्या कर ली, बारात लेकर ही घर आने पर हुआ आमादा
सनकी आशिक के चलते मां-बेटी को छोड़ना पड़ा घर। अभी काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक किराए के मकान में रहती है। इसका पता लगाते हुए सोमवार को सनकी आशिक यहां भी पहुंच गया। छात्रा पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर हंगामा करने लगा।

मुजफ्फरपुर, जासं। कभी-कभी किसी से यूं ही हंसकर बात कर लेना कितना महंगा पड़ता है यह जिले के साहेबगंज निवासी इस लड़की से कोई पूछे। कोचिंग में उसने एक लड़के यूं हंसकर क्या बात कर ली वह तो पीछे ही पड़ गया। गन प्वाइंट पर शादी करने का दबाव बना रहा है। सनकी आशिक के डर से साहेबगंज की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी मां के साथ गांव वाले घर को छोड़ दिया। कुछ माह से वह अपनी मां के साथ काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक किराए के मकान में रहती है। इसका पता लगाते हुए सोमवार को सनकी आशिक यहां भी पहुंच गया। छात्रा पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा। उसके इन्कार करने पर हंगामा करने लगा। यह देखकर स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। लेकिन, वह चकमा देकर भाग निकला। पीडि़ता अपनी मां के साथ थाना पर शिकायत दर्ज कराने पहुंची।
सनकी आशिक और लड़की की कोचिंग में हुई थी पहचान
आरोपित युवक भी छात्रा के पड़ोस का रहने वाला है। एक साल पूर्व कोचिंग में पढऩे के दौरान ही उससे पहचान हुई थी। आरोपित एकतरफा प्रेम करने लगा। छात्रा ने इन्कार कर दिया। इसपर उसने पिस्टल दिखाकर उसे धमकी दी। पीडि़ता ने अपनी मां को इससे अवगत कराया। कई बार गांव वाले घर पर वह पहुंच गया। डर के मारे ने दोनों ने गांव छोड़ दिया और शहर आ गई। छात्रा के पिता मुंबई में व्यवसाय करते हैं।
आरोपित के पिता को पुलिस ने बुलावा भेजा
छात्रा की बात सुनने के बाद कॉल कर महिला दारोगा ने आरोपित के पिता को घटना की जानकारी दी। उन्हें तुरंत थाना पर आने का निर्देश दिया गया। पुलिस उनके पहुंचने का इंतजार कर रही थी। बताते चलें कि छात्रा और उसके परिवार के सदस्य इस मामले को लेकर काफी परेशानी है। वे चाहते है कि इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो जाए। ताकि विवाद आगे न बढ़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।