Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा साली पर आया द‍िलफेक जीजा का द‍िल, भागकर रचा ली शादी, समस्‍तीपुर में अनोखी लव स्‍टोरी

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 10:54 PM (IST)

    समस्‍तीपुर के रोसड़ा में अजब-प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। पत्नी को छोड़ अपनी शादीशुदा साली के पीछ पड़ गया जीजा। दोनों ने रचा ली दूसरी शादी। सास ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    समस्‍तीपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    समस्तीपुर, जासं। ब‍िहार रोसड़ा में एक दिलफेक जीजा ने अपनी शादीशुदा साली को प्रेम जाल में फंसाकर भगाकर उससे शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। दामाद के खि‍लाफ शादीशुदा बेटी को भगा ले जाने की र‍ि‍पोर्ट ससुराल वालों ने दर्ज कराई है। वहीं पुल‍िस इन दोनों की तालाश में जुटी है। इस संबंध में आरोपित खानपुर थाना के मटका धर्मपुर निवासी रामाशीष राय के पुत्र मिट्ठू कुमार के विरुद्ध रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपित की सास ढ़ट्ठा निवासी स्वर्गीय गांगों यादव की पत्नी माखन देवी द्वारा दर्ज कराए गए मामले में अपने दामाद पर ही शादीशुदा दूसरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। मां ने अपनी बड़ी पुत्री ललिता की शादी मिट्ठू से करने और दो बच्चे का पिता होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी मंझली लड़की करनजीत कुमार की पत्नी देवी कुमारी को ढ़ट्ठा गांव से बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाई है। साथ ही लाखों रुपए के जेवरात एवं 25000 नकद भी लेकर भागने की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूल में न्यू ईयर पर दारू पार्टी, फेसबुक लाइव कर बताया अपने 'ससुराल' का पता

    मंद‍िर में रचाई शादी 

    हरियाणा के थावे मंदिर में उससे शादी रचाने का भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सास ने अपने दामाद द्वारा पूर्व में भी देवी कुमारी को भगाकर ले जाने और सामाजिक दबाव के बाद उसे वापस घर पहुंचाने की जानकारी दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: क्या आज मिलेगी कोल्ड डे से मुक्ति? विभाग ने मुजफ्फरपुर के मौसम को लेकर दिया यह अपडेट

    प्‍यार के आगे पर‍िवार की परवाह नहीं

    साली और जीजा दोनों एक-दूसरे के प्‍यार में इस कदर खो गए क‍ि अपने पर‍िवार का भी परवाह नहीं रहा। बता दें क‍ि दोनों ही शादीशुदा है। इन दोनों ने अपने फैसले से खुद का पर‍िवार उजाड़ द‍िया। वहीं पुल‍िस का कहना है क‍ि मामला काफी गंभीर है जांच पड़ताल की जा रही है।