बिहार के सरकारी स्कूल में न्यू ईयर पर दारू पार्टी, फेसबुक लाइव कर बताया अपने 'ससुराल' का पता
सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र में न्यू ईयर की रात छह दोस्तों ने सजाई शराब-कबाब की महफिल। सरकारी स्कूल में मांस-मदिरा के साथ जेल को ससुराल बताने वाले र ...और पढ़ें

सीतामढ़ी, जासं। शराबबंदी के बाद समाज सुधार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अभियान चला रहे हैं तो रईसजादे व धंधेबाज इसको ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। नए साल का जश्न मनाने में रीगा थाना क्षेत्र में कुछ रईसजादों ने शराबबंदी की खुलेआम खिल्ली उड़ाई। गांव के एक सरकारी विद्यालय को शराब पार्टी के लिए चुना। सबकी चौकड़ी लगी। मांस खाया, शराब पी और फेसबुक पर लाइव आकर दुनिया को अपनी करतूत भी दिखाई। फेसबुक पर लाइव पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उस स्कूल की पहचान भी हुई है जिसमें बैठकर इन लोगों ने शराब पी। रीगा थाना क्षेत्र के बसंतपुर में वह स्कूल है। आरोपियों की पहचान भी हो गई है।जेल को ससुराल बतानेवाले ये बदमाश केस दर्ज होते ही भूमिगत हो चुके हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस वीडियो में नीतीश सरकार की शराबबंदी का हश्र इन रईसजादों के लिए मजाक से अधिक नजर नहीं आया। सिगरेट का कस मारकर धुएं का छल्ला बनाते हुए गाने की धुन पर खूब मस्ती की।
यह भी पढ़ें : झारखंड-पश्चिम बंगाल के बाद बिहार में लाकडाउन पर फैसला कब तक? असमंजस में मुजफ्फरपुर के लोग

मनचले युवाओं ने जेल को बताई अपनी ससुराल
वायरल हो रहे इस वीडियो में रईसजादे साफ कहते हैं कि जेल जाने से उन्हें डर नहीं लगता। जेल आना-जाना तो लगा ही रहता है। जेल उनके लिए ससुराल है, फिर पकड़े गए तो घूम आएंगे। फेसबुक लाइव वीडियो में छह युवक दिखाई पड़ते हैं। विद्यालय के बरामदे में महफिल सजी है। ये सभी आराम से बैठे हैं। कबाब के साथ दारु का पैग लगाते हैं फिर सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ाते हैं। अपने बीच हंसी-मजाक करते हैं और दुनिया को शायद दिखाना चाहते हैं कि पुलिस-प्रशासन का हमको कोई डर नहीं है। हम चाहें तो जहां बैठकर शराब पीएं, मस्ती करें कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। यह पार्टी पूरे इत्मीनान और साजो-सामान के साथ सेलिब्रेट की गई जिसमें म्यूजिक सिस्टम भी लगा था। भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का वह गाना सुनाई पड़ रहा है-आईल बानी तोहरा गलिया केने बाड़ू हमर ललिया लेलो पुदीना गाना बज जा रहा था। किसी के हाथ शराब की बोतल थी तो किन्हीं के हाथ में शराब का बना पैग। सभी झूमते हुए बड़बड़ा रहे थे। इनके चेहरे पर पुलिस का तनिक भी डर नहीं दिखता।
स्कूल के लोग डर से नहीं बोलते, पुलिस बेखबर
उधर, रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने भी कहा कि वायरल वीडियो उन तक भी पहुंचा है। जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आसपास के लोगों ने बताया कि स्कूल में अंधेरा होने के कारण यह मनचलों व नशेबाजों का अड्डा बन गया है। आएदिन असामाजिक तत्वाें का जमावड़ा लगा रहता है। स्कूल के लोग डर के मारे नहीं बोलते और पुलिस भी बेखबर रहती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।