Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आज मिलेगी कोल्ड डे से मुक्ति? विभाग ने मुजफ्फरपुर के मौसम को लेकर दिया यह अपडेट

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 07:53 AM (IST)

    Current Temperature in Muzaffarpur पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड में होगा इजाफा बढेगी कनकनी। अभी सावधानी से ही रहने में भलाई। अधिकतम तापमान 17 से 1 ...और पढ़ें

    Hero Image
    Current Temperature in Muzaffarpur: पछिया हवा चलने के कारण ठंड बढ़ रही है। फोटो- जागरण

    मुजफ्फरपुर/ समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। जिला समेत पूरा उत्तर बिहार आज लगातार दूसरे दिन शीतलहर की चपेट में है। अभी खबर लिखते समय तापमान सामान्य से बहुत नीचे 8 डिग्री तक पहुंच गया है। इस वजह से लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वर्तमान तापमान कितना (Current Temperature in Muzaffarpur) है? मुजफ्फरपुर के मौसम (weather of muzaffarpur)के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम के शुष्क रहने का अनुमान

    पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पछिया हवा चल रही है। इसके कारण ठंड का प्रकोप बढेगा। डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के अनुसार पांच जनवरी तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने जारी बुलेटिन में कहा है कि पूर्वानुमानित अवधि में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव तथा पछिया हवा चलने के कारण ठंड के प्रकोप में वृद्धि हो सकती है। उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों में न्यूनतम तापमान अन्य जिलों की तुलना में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है।

    घना कुहासा छाया रह सकता

    मैदानी भागों के जिलों में अधिकतम तापमान (current temperature muzaffarpur)19 से 21 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान (temp in muzaffarpur)7 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। जबकि तराई तथा उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। अधिक नमी तथा सामान्य से कम तापमान के प्रभाव से अधिकांश स्थानों पर मध्यम से घना कुहासा छाया रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार औसतन 9 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है। इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 60 से 70 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है।