Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Crime News: पुलिस मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाशों पर दो प्राथमिकी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:37 PM (IST)

    Muzaffarpur Crime News हाल में मुजफ्फरपुर जिले में एनकाउंटर की यह लगातार दूसरी घटना है। पुलिस लगातार अपराधियों को चुनौती दे रही है। इससे उनका मनोबल टूटेगा और कानून व्यवस्था का राज स्थापित होगा। अब जरूरत इस बात की है स्पीडी ट्रायल चलाकर उनको जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए।

    Hero Image
    इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुति के लिए किया गया है।

    संवाद सहयोगी, पारू। Muzaffarpur Crime News: पारू थाना क्षेत्र के टाडवा मझौलिया गांव स्थित सस्ता चौर में पुलिस मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाशों पर पुलिस ने अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की है। पहली प्राथमिकी में बदमाश नीरज ठाकुर एवं सूरज सहनी द्वारा लालू छपरा गांव के समीप चकमा देते हुए धक्का-मुक्की कर फरार होने और दूसरी में सस्ता चौर में पुलिस को देखते ही गोली चलाने का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में घायल नीरज व सूरज ने देवरिया, पारू, सरैया, कथैया एवं जैतपुर थाना क्षेत्र में करीब दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। इसके मददेनजर पूर्व के सभी केसों में उसे रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जाएगी।

    फिलहाल मुठभेड़ में पुलिस की गोली घायल दोनों बदमाशों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा। इसके बाद रिमांड पर लेने की कवायद होगी। विदित हो कि पश्चिमी क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं में इन दोनों बदमाशों की तलाश चल रही थी।

    विशेष टीम ने बुधवार की रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पारू पुलिस को सौंप दिया था। इस बीच गुरुवार की सुबह दोनों को वाहन पर बैठाकर उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों को दबोचने के लिए छापेमारी करने को पुलिस जा रही थी।

    इसी क्रम में रास्ते में शौच के बहाने गाड़ी रुकवाकर पुलिस को धक्का देकर घायल कर दोनों फरार हो गए थे। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए चिंहित ठिकानों पर छापेमारी करने जा रही पुलिस पर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए थे।

    पुलिस अभिरक्षा में लेकर दोनों का इलाज एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। पूछताछ में उसके और कई साथियों के बारे में पता चला है। उन सभी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बीते दिनों देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया रेलवे पुल के समीप घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोनों बदमाशों को थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने छह किलोमीटर तक पीछा किया था, लेकिन पकड़ में नहीं आ सके थे।पारू थानाध्यक्ष मोनू कुमार से मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

    पुलिस मुठभेड़ में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

    कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया

    यह भी पढें : Police Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मुजफ्फरपुर, पुलिस और अपराधियों में हुई मुठभेड़; 2 बदमाशों को लगी गोली