Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarpur News: दो मंजिले मकान में लगी भयंकर आग, मामा-भांजी जिंदा जले

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:49 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर की पठान टोली में एक घर में भयानक आग लग गई। इस हृदय विदारक घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना पर कांटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।

    Hero Image
    चार लोगों को घर में किया बंद, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग; 2 की मौत और 2 घायल

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पठान टोली इलाके में मंगलवार की रात भयंकर आग लग गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

    घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना पर कांटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    छह गाड़ियों को काम पर लगाया गया

    कांटी थाना के दामोदरपुर शांति विहार कॉलोनी में दो मंजिले मकान के उपरी तल में लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की कुशलता सामने आई।

    दूसरी मंजिल पर लगी इस भीषण आग को काबू पाने में फायर ब्रिगेड के दस्ते को लगभग डेढ़ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इसमें दस्ते की छह गाड़ियों को लगाया गया था।

    वरीय जिला समादेष्टा (अग्निशमन) त्रिलोकनाथ झा ने बताया कि आग से प्रभावित मकान सकरे रास्ते में स्थित है। आग मकान की उपरी मंजिल में लगी थी।

    पेट्रोल का तीव्र गंध वातारवरण में फैला हुआ था। मकान के उपरी तल के अन्य हिस्सों व नीचे भी फैलने की आशंका थी।

    डेढ़ घंटे तक करते रहे पानी की बौछार

    • फायर ब्रिगेड के दस्ते के लिए ऊपरी मंजिल पर पहुंच कर आग को फैलने से पहले उस पर काबू पाने की चुनौती थी। यह सब जल्द से जल्द करना था।
    • इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ब्रिगेड के जवान मकान के अंदर घुसे और आग की लपटों पर पानी की बौछार शुरू कर दिया।
    • लगभग डेढ़ घंटे तक आग की लपटों पर कई दिशाओं से पानी की बौछार फेंकने के बाद आग पर काबू पाया गया। मकान की उपरी तल के अन्य हिस्सों व नीचे आग फैल नहीं सका।
    • उन्होंने बताया कि ऊपरी तल के एक कमरे में दो जला हुआ शव पड़ा था। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। इतना पता चला है कि गैस सिलेंडर के रिसाव से यह आग नहीं लगी है।

    मामा-भांजी की मौत

    हादसे में जिंदा जलने से मामा-भांजी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा कि आग इतनी तेज थी कि उनकी लपटों से दोनों को बचाना मुश्किल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालाकिं उसी मकान में अगलगी के बीच मौजूद मृतक के पत्नी व पुत्र को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया।

    इस हादसे में मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार पंचायत के बतरौल निवासी चंद्रदेव राय के पुत्र धर्मेंद्र पटेल (35)  और उनकी भांजी शालू कुमारी (17)  की मौत हो गई। मृतक दो भाई था।

    वह अपने बड़े भाई अवधेश कुमार पटेल के साथ अमरदीप पेट्रोल पंप पर नोजल मैन का काम करता था। उसके बहनोई भी वही कार्य करते हैं।

    घटना के सूचना पर होमगार्ड जिला कमांडेंट त्रिलोकीनाथ झा और कांटी थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

    साथ में एफएसएल की टीम भी पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊपर के कमरे में मृतक मिथलेश पटेल व उसकी पत्नी मीरा देवी (30), पुत्र मयंक कुमार (8) और भांजी शालू कुमारी (17) एकसाथ थे। शौचालय की तरफ से आग लगी, जो तेजी से फैलने लगी।

    जिंदा जलाने से मामा-भांजी की मौत हो गई है। घटना का कारण अबतक स्पष्ट नही हो सका है। एफएसएल टीम ने सैम्पल लिया है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है।-अभिषेक आनंद डीएसपी, वेस्ट मुजफ्फरपुर बाईट

    आग कैसे लगी कहना मुश्किल है। पूरे दो घंटे लगे हैं, आग को बुझा दी गई है। बड़ी यूनिट की गाड़ी मोतीपुर फायर स्टेशन से मंगवाई गई थी। तीन दमकल के सहयोग से आग बुझाई गई है।-त्रिलोकी नाथ झा, होमगार्ड जिला कमांडेंट सह जिला अगिनशामन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर

    यह भी पढ़ें-

    घुटनों में दर्द था, आग लगी तो भाग नहीं सके... जालोर के सरकारी अस्पताल के कैंपस में डॉक्टर की जिंदा जलकर मौत

    बवाना में एक फैक्ट्री से दूसरी फैक्ट्री में फैली आग, जल गए लाखों के सामान