Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: बवाना में एक फैक्ट्री से दूसरी फैक्ट्री में फैली आग, जल गए लाखों के सामान

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 07:15 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक के दाने की फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ...और पढ़ें

    Hero Image
    फैक्ट्री में आग लगने के बाद उठता धुआं। फोटो-जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बवाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक फाइल व पन्नी बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। वहीं, नरेला में रविवार रात कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई।

    बवाना की फैक्ट्री में प्लास्टिक होने की वजह से आग तेजी से फैली और पड़ोस की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची 22 दमकल गाड़ियों ने सात घंटे में आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन दोनों मामलों में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पन्नी बनाने वाली फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग

    जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे बवाना औद्योगिक क्षेत्र के बी ब्लॉक स्थित प्लास्टिक फाइल और पन्नी बनाने वाली फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई। प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैली और ऊपर पहली मंजिल तक फैल गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में मौजूद लोग तुरंत सुरक्षित बाहर निकल आए।

    दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 7.51 बजे दमकल विभाग को प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। पहले आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग की लपटों ने बगल में स्थित दूसरी फैक्ट्री की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। फिर 16 और दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।

    दो फैक्टरियों में लगी आग

    मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड अधिकारी सीएल मीना ने बताया कि पास की दो फैक्टरियों में आग लगी थी। एक फैक्टरी में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और उसके ऊपर एक फ्लोर है। दूसरी फैक्टरी में बेसमेंट से ऊपर तक तीन फ्लोर हैं।

    दोनों फैक्टरियां 150 गज में बनी हुई थीं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फैक्टरी के आगे और दूसरी फैक्टरियों में आग बुझाने के लिए चढ़ गए। लेकिन प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और लपटें निकल रही थीं। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

    एक के बाद हुए तीन धमाके

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश के दौरान तीन धमाके हुए, जिससे आग और भड़क गई। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

    22 लाख रुपये के जल गए कपड़े

    नरेला में रविवार देर रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

    दुकानदार नौशाद ने बताया कि बिजली के मीटर में खराबी की वजह से आग लगने का अंदेशा है। एक महीने पहले शिकायत मिलने पर इलेक्ट्रिशियन ने मीटर में खराबी को ठीक किया था।

    दुकान के सामने बिजली के तारों पर बड़ी संख्या में बंदर लटके रहते हैं, उन्हें भी शक है कि तार में चिंगारी की वजह से उनकी दुकान में आग लगी होगी। करीब 22 लाख रुपये के कपड़े जल गए। आग लगने की सूचना उन्हें एक सफाई कर्मचारी ने दी।