Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Top Muzaffarpur News of the day, 06 February 2020, मुजफ्फरपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी, नरकटियागंज के बीडीओ को पटना से आई स्पेशल ब्रांच की टीम ने लिया हिरासत में

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 05:30 PM (IST)

    Top Muzaffarpur News of 06 February 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Top Muzaffarpur News of the day, 06 February 2020, मुजफ्फरपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी, नरकटियागंज के बीडीओ को पटना से आई स्पेशल ब्रांच की टीम ने लिया हिरासत में

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 06 February 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

    मुजफ्फरपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी, जानिए क्या है आरोप

     तमाम उपायों के बावजूद गड़बड़ी करने वाले चूक नहीं रहे। इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 के दौरान गुरुवार को मुजफ्फरपुर में ऐसा ही देखने को मिला। यहां के अघोरिया बाजार स्थित एलएनटी कॉलेज से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। उसका नाम रजनीश रंजन है।वह अपने भाई आदर्श रंजन की जगह परीक्षा दे रहा था। एडमिट कार्ड मिलान के दौरान वह पकड़ा गया। उससे पूछताछ कर विस्तार से जानकारी हासिल की जा रही है।

    Manoj Bajpayee ने बिहार के अपने पैतृक घर की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, गांव की बात ही क्या

     बिहार ही नहीं पूरे देश के गाैरव अभिनेता मनोज बाजपेयी खास अभिनय शैली के जाने जाते हैं। उन्होंने बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत गौनाहा प्रखंड के बेलवा गांव स्थित अपने पैतृक घर की तस्वीरें Instagram पर साझा की हैं। जिसका हाल में ही जीर्णोद्धार करने के बार रंग-रोगन किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

    समस्तीपुर में ट्रक की चपेट में आने से महिला रेलकर्मी की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा Samastipur News

    जिला अंतर्गत मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य पथ पर यूनियन बैंक के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला रेलकर्मी की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी निवासी स्व. राजेश कुमार झा की पत्नी आभा रानी(50) एवं घायल बाइक चालक की पहचान उनके चचेरे देवर विकास कुमार(23)के रूप में हुई है।

    नरकटियागंज के बीडीओ को पटना से आई स्पेशल ब्रांच की टीम ने लिया हिरासत में, जानें क्या बरामद हुए

    पटना से आई आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बुधवार की देर रात नरकटियागंज के बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया है। वे इनोवा से गोपालगंज की ओर जा रहे थे। गाड़ी से करीब सात लाख भी बरामद किए गए हैं। नरकटियागंज से गोपालगंज जाने के रास्ते में जिले के नौतन थाने के तिलंगही चौक के समीप स्पेशल ब्रांच की टीम ने उनको हिरासत में लिया। करीब दो घंटे तक नौतन थाने में उनसे पूछताछ हुई। बीडीओ को गुरुवार की सुबह में नरकटियागंज लाया गया है। अभी नरकटियागंज में उनके आवास पर पूछताछ चल रही है। हालांकि बीडीओ का कहना है कि किसी से कर्ज में ये राशि लेकर वे अपने घर जा रहे थे। उधर, मामले की जांच कर रहे टीम के अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच चल रही है। 

    प्रेम प्रसंग में युवक ने छत से लगाई छलांग, इलाज के लिए कराया गया भर्ती, जानिए मामला... Muzaffarpur News

    मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में गुरूवार की दोपहर एक युवक ने छत से छलांग लगा दी। युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्तर युवक गाजियाबाद का रहने वाला है। 

     जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व माड़ीपुर से एक युवती प्रेम प्रसंग में घर से भाग गयी थी। उसका प्रेमी उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद का रहने वाला है। घर से भागकर युवती अपने प्रेमी के साथ एक माह से रह रही थी। इस संबंध में युवती की माँ ने काजीमोहम्मदपुर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।