Muzaffarpur News: तिरहुत की सब्जी अब जाएगी दुबई और नेपाल, किसानों की आय में होगी वृद्धि!
मुजफ्फरपुर और तिरहुत के किसानों के लिए खुशखबरी! तिरहुत इलाके की सब्जियां अब दुबई और नेपाल भेजी जाएंगी। सहकारिता विभाग इसके लिए तैयारी कर रहा है और सब्जियों का डाटा बना रहा है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि खेत में अब सब्जियां बर्बाद नहीं होंगी क्योंकि सरकार किसानों को बाजार और विदेश तक पहुंचाने में मदद करेगी। मुजफ्फरपुर न्यूज़ में यह खबर किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। तिरहुत इलाके की सब्जी अब दुबई और नेपाल जाएगी। इसकी तैयारी में विभाग जुटा है। तिरहुत प्रमंडल सहित बिहार के हर जिले में सहकारिता विभाग तीन मौसम में होने वाली सब्जियों का डाटा बना रहा है। नई योजना को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राजकीय अतिथिशाला में सब्जी उत्पादक किसानों के साथ बैठक की।
कहा कि मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में तिरहुत सब्जी संघ की ओर से मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले से एक हजार सब्जी उत्पादकों ने भाग लेने की इच्छा जाहिर की है। दूसरे जिले से भी किसानों की भारी संख्या में भागीदारी होगी।
खेत में अब बर्बाद नहीं होगी सब्जी:
सहकारिता मंत्री ने कहा कि अब किसानों की सब्जी बर्बाद नहीं होगी। इसके लिए विभाग की व्यापक तैयारी चल रही है। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसको आगे बढ़ाना है और इसका लाभ किसानों तक पहुंचना है।
खेत से बाजार और हर थाली में बिहार की सब्जी थीम पर काम चल रहा है। सब्जी देश के दूसरे राज्य के साथ विदेश भी जाएगी। इसके लिए संसाधन विकिसित हो रहे हैं। दुबई के कारोबारियों व वहां सरकार स्तर पर बातचीत चल रही है।
दो एकड़ जमीन पर बनेगा सब्जी हब
प्रखंड से जिला स्तर पर सब्जी को रखा जाए, जहां पर सब्जी हब बनेगा। इसके लिए दो एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। बिहार के सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी को कहा गया कि जिला पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जल्द जमीन उपलब्ध कराएं, ताकि वहां आधारभूत संरचना बनाई जा सके। इसका लाभ सब्जी उत्पादक किसानों को मिल सके।
संयुक्त निदेशक को दायित्व है कि वह अपने प्रमंडल स्तर पर सभी जिले के जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर तीनों सीजन में उगाई जाने वाली सब्जियों की सूची बना लें।
उसी डाटाबेस के आधार पर सब्जी का प्रसंस्करण एवं विपणन कार्य शुरू किया जा सके। किसानों की आय दोगुनी करने में इससे मदद मिलेगी। विभागीय समीक्षा में संयुक्त निबंधक रामनरेश पांडेय, तिरहुत सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला आदि थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।