Muzaffarpur News: श्रावणी मेले के दौरान शहर के इन रास्तों पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, तय किए गए नए रूट
मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। कांवरिया पथ पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। श्रद्धालुओं के ठहरने और स्वास्थ्य सेवाओं की उचित व्यवस्था की गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। श्रावणी मेला अवधि के दौरान विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था की सुदृढ़ एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने डीएन हाई स्कूल में बैठक की।
बैठक के बाद संयुक्त आदेश जारी किया। मेला के दौरान 80 मजिस्ट्रेट एवं तीन हजार से अधिक पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। संयुक्त आदेश में सभी अधिकारियों को अपनी अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने तथा पूरी जवाबदेही से विधि व्यवस्था संचारित रखने का सख्त निर्देश दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि श्रद्धालु भक्तों का कांवरिया पथ पर निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है और उसे जनहित में सार्वजनिक किया गया है।
कांवरिया पथ पर वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
कांवरिया पथ (रामदयालु नगर रेलवे गुमटी पारकर अघोरिया बाजार चौराहा, आमगोला, हरिसभा चौक, देवी मंदिर, पानी टंकी, जिला स्कूल, अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, पुरानी बाजार चौक, पुरानी बाजार नाका, दुर्गा स्थान मंदिर, द्वारिका नाथ हाई स्कूल, गांधी चौक छाता बाजार चौक) में सभी प्रकार के वाहनों को मेला अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
सरैयागंज टावर पर पुरानी बाजार होते हुए गांधी चौक के तरफ जाने वाला रास्ता सभी प्रकार के वाहनों (रिक्शा एवं ठेला सहित) का आवागमन मेला अवधि के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगा।
शनिवार सुबह छह बजे से सोमवार को दोपहर 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि जीरो माइल चौक से अखाड़ा घाट की तरफ आने वाले सड़क में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
हालांकि, तिपहिया वाहनों के लिए पूर्व से निर्धारित रूट यथावत रहेगा। दरभंगा और सीतामढ़ी से आने वाले वाहन एनएच 28 अथवा दादर पुल बैरिया होते हुए परिचालित रहेगा।
पटना जाने वाले वाहनों का रूट
पटना की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को भगवानपुर चौक से सीधे खबड़ा मंदिर, भीखनपुर मोड़ से होते हुए कच्ची पक्की चौक, काजीइंडा, महुआ, हाजीपुर के लिए परिचालन कराया जाएगा।
समस्तीपुर बरौनी की ओर जाने वाले वाहन रामदयालु से ऊपरी पुल होते हुए परिचालित होगा। समस्तीपुर एवं बरौनी से आने वाले वाहन सीधे भगवानपुर चौक की तरफ जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार के वाहन को मुजफ्फरपुर हाजीपुर रोड में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
इस समय बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को ट्रैफिक प्लान सुनिश्चित कराने तथा सुचारु व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। न्यू बाईपास एनएच 77 पर शनिवार संध्या चार बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
कांवरियों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिकोण से सावन माह के प्रत्येक शनिवार के शाम चार बजे से सोमवार के दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों का परिचालन वाया लालगंज सरैया होकर कराया जाएगा।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु शहर में ड्राप गेट, बैरिकेडिंग, वाच टावर का निर्माण कराया गया है। प्रत्येक शनिवार को सुबह छह बजे से सोमवार को दोपहर 12 बजे तक किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
रात्रि में नो एंट्री के समय में भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। गोबरसही मोड़ से मात्र स्थानीय व्यक्तियों का ही प्रवेश होगा। वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। इसे प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
श्रद्धालुओं के ठहरने की रहेगी उचित व्यवस्था
श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए आरडीएस कालेज, टीचर ट्रेनिंग कालेज तुर्की, डीएन हाई स्कूल तथा जिला स्कूल में आवासन की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर शौचालय, पेयजल, बिजली सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
जगह-जगह पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिसके द्वारा मेला की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी तथा श्रद्धालुओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 चिकित्सा शिविर तथा 10 एम्बुलेंस कार्यरत रहेंगे।
उपलब्ध होगी स्वास्थ्य व्यवस्था
उसमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी तथा आवश्यक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कांवरिया पथ पर जगह-जगह शौचालय पेयजल तथा आने जाने की सुगम एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
श्रावणी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में उप विकास आयुक्त तथा पुलिस अधीक्षक नगर रहेंगे। उन्हें श्रावणी मेला की संपूर्ण अवधि में निरीक्षण एवं अनुश्रवण करते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।