Shrawani Mela 2025: मेले के लिए खास तैयारी, रविवार और सोमवार को ट्रेनों में होगी विशेष तैनाती; क्यूआरटी गठित
श्रावणी मेले के अवसर पर ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विशेषकर सोमवार को होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एडीजी रेलवे ने सभी रेल एसपी को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कांवरियों के मार्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। श्रावणी मेले को देखते हुए राज्य से गुजरने वाली ट्रेनों में विशेष चौकसी बरती जाएगी। विशेष कर सोमवारी को अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रत्येक रविवार और सोमवार को स्टेशन और ट्रेनों में पुलिस बल की विशेष तैनाती के निर्देश दिए हैं।
आकस्मिक घटनाओं से निबटने को लेकर हर जिले में क्यूआरटी का गठन करने को कहा गया है। श्रावणी मेला 2025 को लेकर एडीजी (रेलवे) बच्चू सिंह मीणा ने बिहार के चारों रेल एसपी को पत्र लिखा है।
ट्रेनों में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था
उन्होंने राज्य भर के स्टेशनों, रेलवे ट्रैक सहित सामान्य व स्पेशल ट्रेनों की निगरानी व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई है।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर रहेगी नजर
एडीजी रेल ने पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार और जमालपुर के रेल एसपी को लिखे पत्र में कहा कि श्रावण माह के दौरान अतिरिक्त भीड़भाड़ के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके सामान की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा जाए।
चेन-मोबाइल छिनतई और नशाखोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए। सभी रेल एसपी अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए तैनाती चार्ट निर्गत करेंगे।
चार्ट के अनुसार बल की उपस्थिति और सजगता की जांच को लेकर डीएसपी, इंस्पेक्टर व जीआरपी थानाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
कांवरियों पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के निर्देश
एडीजी ने मेला स्पेशल ट्रेनों की भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांवरियों के मार्ग में पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग व समपार फाटक को चिह्नित कर रेलवे, स्थानीय प्रशासन व आरपीएफ के साथ समन्वय कर भीड़ नियंत्रण रखा जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।