Deoghar News: श्रावणी मेले का उद्घाटन करने पहुंचे पर्यटन मंत्री का बड़ा एलान, इस जगह बनेगा फुट ओवरब्रिज
देवघर में श्रावणी मेला का दुम्मा प्रवेश द्वार पर शुभारंभ हुआ। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं और फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना बताई। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने मेले को सफल बनाने की बात कही। श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सुखद अनुभव का भरोसा दिलाया। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सुरक्षित जलार्पण के प्रयास की बात कही।

जागरण संवाददाता, देवघर। झारखंड के प्रवेश द्वार कांवरिया पथ दुम्मा में गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार, दीपिका पांडेय और संजय प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि देवतुल्य श्रद्धालु अच्छी स्मृति लेकर जाएं इसके लिए इस बेहतर करने की कोशिश सरकार और जिला प्रशासन ने की है।
एआइ आधारित सिस्टम बनाया गया है। एआइचैट बोट, क्यूआर कोड, बच्चों के लिए रैफिड से ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की सुविधा बहाल की गयी है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि हर साल बेहतर करने की सरकार की योजना है।
कांवरिया पथ खिजुरिया से मानसरोवर तट स्थित क्यू काम्प्लेक्स तक फूट ओवरब्रिज बनाने की योजना है। ताकि सर्कुलर रोड को पार करने में भक्तों को आ रही परेशानी को दूर किया जा सके।
जानकारी हो कि दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ में सुगम रास्ते हैं। इसके बाद सड़क मार्ग से भक्तों को मंदिर तक जाना होता है। इस बीच के रास्ते को सुगम बनाने की सरकार ने योजना बनायी है।
इसके बन जाने से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने का एक डेडिकेटेड कांवरिया पथ हो जाएगा। इससे भक्तों के साथ साथ शहर की यातायात व्यवस्था और आमजन की परेशानी भी कम हो जाएगी।
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि सब मिलकर मेला को सफल बनाएंगे। बाबा की कृपा से बारिश हो रही है। इससे भक्तों के साथ साथ किसानों को भी फायदा होगा। श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम का प्रयास किया है।
कांवरिया सुखद अनुभव के साथ यहां से लौटेंगे यह भरोसा है। अतिथियों का स्वागत उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने किया और कहा कि सुगम और सुरक्षित जलार्पण के लिए हर संभव प्रयास किया गया है।
एआइचैट बोर्ड और अन्य सुविधाएं रखी गयी है। इससे पहले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने दुम्मा प्रवेश द्वार पर पूजन किया और फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।