Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मोतीझील में सड़क पर जमकर हंगामा, 4 युवतियों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    Updated: Mon, 05 May 2025 03:56 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के मोतीझील धर्मशाला चौक पर लेन-देन के विवाद में एक इवेंट कंपनी के युवक को चार युवतियों ने पीटा। युवतियों का आरोप है कि युवक इवेंट में काम कराकर उनका पैसा नहीं दे रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश जारी है।

    Hero Image
    धर्मशाला चौक पर मारपीट के बाद जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील धर्मशाला चौक इलाके में लेन-देन के विवाद को लेकर इवेंट कंपनी से जुड़े एक युवक की चार युवतियों ने जमकर पिटाई कर दी।

    जान बचाने के लिए युवक भागा तो इवेंट में काम करने वाली युवतियों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर उक्त युवक को पीटा। इसको लेकर इलाके में गहमागहमी बन गई।

    इस घटना को लेकर सड़क पर जाम भी लग गया। सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद आरोपित युवक को हिरासत में लिया।

    नहीं दिया जा रहा था पैसा

    नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि कोलकाता की रहने वाली चार युवतियां इवेंट कंपनी में काम करती है। आरोप है कि इवेंट में काम कराकर युवतियों का पैसा नहीं दिया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी को लेकर सदर अस्पताल रोड में इन सभी के बीच विवाद हुआ। वहां से विवाद बढ़कर धर्मशाला चौक मोतीझील के समीप पहुंचा। इसके बाद युवतियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

    सड़क पर युवतियों द्वारा युवक की पिटाई करते देख लोग आश्चर्य में पड़ गए। लोगों को लगा कि युवतियों के साथ आरोपित युवक गलत हरकत किया होगा। इस तरह की लोगों में चर्चा की जा रही थी।

    हालांकि, थाना पहुंचने के बाद मामले का पता चला कि लेन-देन के विवाद में मारपीट हुई है। पुलिस का कहना है कि युवतियों को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इस घटना को लेकर रविवार की देर रात तक नगर थाने के समीप दोनों तरफ के लोगों की भीड़ जुटी थी। लोग आपसी समझौता कराकर मामले को खत्म करने की कोशिश में जुटे थे।

    यह भी पढ़ें-

    NEET Exam Scam: समस्तीपुर पुलिस ने डमी कैंडिडेट गैंग का किया भंडाफोड़, गिरफ्त में दो आरोपी; अहम सबूत भी मिले

    Bhagalpur News: एंबुलेंस के बाद XUV से शराब तस्करी, रोकने पर ड्राइवर ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश