Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: एंबुलेंस के बाद XUV से शराब तस्करी, रोकने पर ड्राइवर ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश

    Updated: Mon, 05 May 2025 02:14 PM (IST)

    भागलपुर में विक्रमशिला पुल के पास तलाशी के दौरान शराब से भरी एक एक्सयूवी गाड़ी ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। बरारी पुलिस ने पीछा करके गाड़ी को रोका और चालक राबिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी से छह कार्टन शराब बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि शराब झारखंड से लाई जा रही थी और भागलपुर-नवगछिया में सप्लाई होनी थी।

    Hero Image
    एक्सयूवी गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहे चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के जीरोमाइल फ्लाइओवर के समीप वाहन तलाशी के क्रम में शराब लदी एक्सयूवी गाड़ी के चालक ने जवानों को कुचलने का प्रयास किया। तलाशी के लिए वाहन को रोकने के लिए जैसे ही पुलिसकर्मियों ने हाथ से इशारा किया, वाहन चालक तेजी से गाड़ी बढ़ाते हुए पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करते हुए आगे निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार चालक गिरफ्तार

    इसके बाद बरारी पुलिस की टीम ने एक्सयूवी कार का पीछा करके कुछ दूरी पर ही उसे रोक लिया। तस्कर कार के पिछले हिस्से में छह कार्टन शराब-बीयर छिपा कर ले जा रहे थे।

    पुलिस टीम ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में मुजफ्फरपुर के कांटी थाना पुलिस ने एंबुलेंस से शराब तस्करी का खुलासा किया था। अब एक्सयूवी से शराब ले जाने का मामला सामने आया है।

    चालक से पूछताछ में पुलिस को मिले अहम सुराग

    चालक की पहचान बेगूसराय के तेघड़ा निवासी राबिंस कुमार के रूप में हुई है। उससे सख्त पूछताछ में पुलिस को शराब-बीयर कहां और किसके लिए ले जाया जा रहा था इस संबंध में अहम जानकारी मिली है। पुलिस मिली जानकारी के आधार पर आगे की छापामारी कर रही है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार झारखंड से शराब-बीयर लाई जा रही थी, जिसकी आपूर्ति भागलपुर-नवगछिया में होनी थी। बरामद मोबाइल में पुलिस टीम को झारखंड के शराब कारोबारियों और भागलपुर-नवगछिया, खगड़िया के कई शराब तस्करों के नंबर मिले हैं। बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने शराब तस्कर राबिंस कुमार के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।

    तलाशी के क्रम में तस्कर भागने का अक्सर करते हैं प्रयास

    विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर वाहनों की तलाशी के क्रम में अक्सर शराब लदे वाहन के चालक भागने और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करते रहे हैं। विक्रमशिला टीओपी के समीप 21 जनवरी 2022 को उत्पाद दारोगा लालू कुमार को वाहन तलाशी के क्रम में वाहन में खींच कर अगवा कर लिया था।

    मामले में शराब तस्कर रंजीत कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। 24 दिसंबर 2022 को जगदीशपुर के सन्हौला मोड़ पर शराब तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया था।

    ये भी पढ़ें

    एंबुलेंस में मिला 'तहखाना', इन चीजों की होती थी तस्करी; महिलाओं को मरीज बनाकर करते थे गोरखधंधा

    Bhagalpur News: नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस