Muzaffarpur: बच्चे की एक मुस्कान पर रुका सीएम नीतीश का हेलीकॉप्टर, डीएम को दिया यह आदेश...
Bihar news मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही पहुंचे। इस दौरान एक दो वर्ष के दे ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, [ प्रेमशंकर मिश्रा ]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम से लौटने के बाद भी पुलिस लाइन में हेलीपैड पर जदयू के नेताओं की भीड़ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मौजूद थी। सभी उनसे मिलना चाह रहे थे, मगर वहीं करीब दो वर्ष के देवर्ष दर्श ने सीएम को आकर्षित किया। दादा इंद्र कुमार चौधरी के साथ आए देवर्ष को अभिवादन करते देखे सीएम ने हेलीकॉप्टर से डीएम प्रणव कुमार को बुलाया। उन्होंने उसे चॉकलेट दिलवाने को कहा। आदेश पर एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने चॉकलेट मंगवाई। तब तक सीएम का हेलीकॉप्टर मैदान पर ही रहा। नीतीश के जाने के बाद भी नन्हा देवर्ष ही आकर्षण के केंद्र में रहा।
यह भी पढें: हाय-हाय ये मजबूरी! चुनाव में जिसकी वजह से मिली हार उसे ही कहना पड़ेगा- You are welcome
.jpg)
निजी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को वाल्मीकि कॉलोनी निवासी स्व. नागेश्वर प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। वे करीब एक घंटे तक यहां रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जदयू प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक, प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, आइजी तिरहुत रेंज गणेश कुमार, डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी राजेश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस खुशबू गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अजय कुमार, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, एसडीओ पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार दास, डीसीएलआर पूर्वी स्वपनिल, पश्चिमी मधुकांत आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर : पिता समान चाचा ने प्रेमजाल में फांसकर भतीजी को किया गर्भवती और अब...
नगर विधायक और महापौर ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री से नगर विधायक विजेंद्र चौधरी और महापौर सुरेश कुमार ने मुलाकात की। जनप्रतिनिधि के रूप में मिलने वालों में यही दोनों नेता शामिल थे।

जदयू के नेताओं ने किया स्वागत
इससे पहले पुलिस लाइन मैदान पर मुख्यमंत्री निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही पहुंच गए। वहां उनका जदयू के नेताओं ने स्वागत किया। इसमें जदयू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, मुख्य प्रवक्ता मो. जमाल, महानगर अध्यक्ष अंबरीश सिन्हा, जिला महिला जदयू अध्यक्ष राशि खत्री, वरिष्ठ नेता शिशिर कुमार नीरज, पप्पू कुशवाहा, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रो. शब्बीर अहमद, पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष इरशाद हुसैन गुड्डू, सरैया प्रखंड प्रमुख कंचनमाला, जिला परिषद सदस्य वीणा यादव, प्रभात कुमार, रामेश्वर सहनी, अखिलेश सिंह, शिवेश्वर कुमार शर्मा, चंद्रिका प्रसाद साहू, सुनील पांडेय, हर्षवर्धन ठाकुर, अशोक झा, अजय चौधरी, शंभूशरण मिश्रा, बच्चा पटेल, श्याम सुंदर पटेल, गणेश पटेल, रमेश कुमार ओझा, प्रमोद पटेल, विनय पटेल, मुख्तार तावीस, सुधा सिंह, सीमा श्रीवास्तव, डॉ. संगीता, साहू भूपाल भारती आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।