Muzaffarpur News: खराब प्रदर्शन करने वाले 6 SDPO की बढ़ी मुश्किलें, DIG ने मांगा जवाब
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मार्च में दर्ज 3528 मामलों की तुलना में 4039 मामलों का निष्पादन हुआ। डीआईजी ने प्रदर्शन में कमी पाए जाने पर छह एसडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा।

जागरण संवादददाता, मुजफ्फरपुर। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें अपराध नियत्रंण एवं विधि- व्यवस्था संधारण को बेहतर से बेहतर करने के लिए उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों से विमर्श कर कई बिंदुओं पर निर्देश दिए।
इस दौरान सभी जिले के लंबित केसों के निष्पादन की भी समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि मार्च में तिरहुत के सभी जिलों में 3528 मामले दर्ज किए गए है। इसकी तुलना 511 अधिक 4039 केसों का निष्पादन किया गया है। इसमें और तेजी लाने के लिए डीआईजी ने एसएसपी और सभी एसपी को निर्देश दिया।
इस बैठक में मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर के एसपी तथा परिक्ष्यमान पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
बैठक में रेंज के सभी जिलों में पदस्थापित एसडीपीओ और अंचल पुलिस निरीक्षकों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
एसडीपीओ से स्पष्टीकरण
इसमें मुजफ्फरपुर के एसडीपीओ नगर टू के द्वारा सात केस, एएसपी पूर्वी पूर्वी वन के द्वारा नौ केस, एसडीपीओ पूर्वी टू के द्वारा 13 केस, एसडीपीओ सदर वन सीतामढ़ी द्वारा चार केस, एसडीपीओ सदर टू लालगंज वैशाली के द्वारा 18 केसों में प्रगति प्रतिवेदन निर्गत किया गया है।
एसडीपीओ नगर वन मुजफ्फरपुर के द्वारा मार्च में मात्र 13 केसों में पर्यवेक्षण टिप्पणी समर्पित किया गया है। इस पर डीआईजी ने उक्त पुलिस अधिकारियों का प्रदर्शन निम्न कोटि का पाते हुए सभी संबंधित एसडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा है।
मार्च में किये गये कार्यों की भी समीक्षा की गई। इसमें सदर थाना मुजफ्फरपुर में लंबित अविशेष प्रतिवेदित केसों के निष्पादन एवं पर्यवेक्षण के लिए प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर राज कुमार के द्वारा मात्र 10 पर्यवेक्षण टिप्पणी, छह समीक्षात्मक टिप्पणी एवं 35 केसों में ही अंतिम आदेश निर्गत किया गया है।
इनका प्रदर्शन निम्न का कोटि का पाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा, अब नई गाड़ी में घूमेंगे बिहार के BDO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।