सिकंदरपुर: बीमार भाई के लिए दवा लेने जा रही थी छात्रा, नशे में धुत जीप चालक ने दो को रौंदा और फिर...
Bihar News सिकंदरपुर इलाके में नशे में धुत जीप चालक ट्रैफिक सिग्नल को तोड़कर तेजी से निकला। इस दौरान चालक ने सामने से आ रही साइकिल सवार साक्षी और गांधी नगर मुहल्ले के सुशील सिंह को कुचल दिया। छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं दूसरा घायल है। घटना को लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और बवाल करने लगे।

जागरण संवादददाता, मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर स्टेडियम के समीप नशे में जीप चालक ने छात्रा समेत दो लोगों को रौंद दिया। छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, दूसरा घायल है।
घटना को लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और बवाल करने लगे। आक्रोशित लोगों ने जीप चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
इसके बाद स्थानीय लोगों के कब्जे से आरोपित चालक को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम सिकंदरपुर इलाके में नशे में धुत जीप चालक ट्रैफिक सिग्नल को तोड़कर तेजी से निकला। इस दौरान चालक ने सामने से आ रही साइकिल सवार साक्षी और गांधी नगर मुहल्ले के सुशील सिंह को कुचल दिया।
स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर जीप को घेरा। इसके बाद चालक सरैयागंज के दीपक कुमार की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
साइकिल सवार साक्षी की मौत
स्थानीय लोगों की मदद से घायल साक्षी और सुशील को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। गंभीर हालत देख साक्षी को पटना रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार को साक्षी की मौत हो गई।
बता दें कि साक्षी मूल रूप से कुढ़नी देवगन की रहने वाली थी। वह शहर के एक कॉलेज से अंग्रेजी विषय से स्नातक कर रही थी। भाई के साथ सिकंदरपुर कुंडल में रहती थी।
बीमार भाई के लिए दवा लाने के लिए साइकिल से निकली थी। इसी दौरान हादसा हुआ। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कराने की कोशिश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।