Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheohar: लोजपा रामविलास नेता पर भरे बाजार में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 7 राउंड हुई फायरिंग में गंभीर रूप से घायल

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 08:33 PM (IST)

    Bihar Crime News दरभंगा में मंत्री मदन सहनी के बेटे के ऊपर रंगदारी के लिए हुए जानलेवा हमले को महीने भर भी नहीं बीता था कि शिवहर से भी ऐसी ही घटना सामने आई है। शिवहर का व्यस्ततम इलाका माने जाने वाले जीरोमाइल चौक पर बुधवार शाम बदमाशों ने लोजपा रामविलास के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

    Hero Image
    शिवहर में लोजपा नेता सह पूर्व नक्सली को मारी गोली, रेफर। जागरण

    शिवहर, जागरण टीम। ऐसा लगता है कि बेखौफ बदमाशों में बिहार पुलिस का कोई खौफ नहीं है। दरभंगा में मंत्री मदन सहनी के बेटे के पर हुए जानलेवा हमले के बाद शिवहर से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवहर का व्यस्ततम इलाका माने जाने वाले जीरोमाइल चौक पर बुधवार शाम बेखौफ बदमाशों ने लोजपा (रामविलास) के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ पासवान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

    गवाही देकर वापस लौट रहे थे लोजपा (पासवान) नेता

    शिवहर कोर्ट से एक मामले में गवाही देकर अपने भतीजे और भतीजी के साथ बाइक से वापस लौट रहे भगीरथ पासवान पर बाइक पर बाइक सवार बदमाशों ने सामने से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फाइरिंग के दौरान बदमाशों ने भागीरथी पासवान पर कुल 7 गोलियां दागीं। इनमें से सीना, पेट, बांह और पैर में चार गोलियां लगीं।

    लोजपा नेता पर हुई फायरिंग के बाद जुटी भीड़। (जागरण फोटो)

    वारदात के बाद मची अफरा-तफरी

    भागीरथ पासवान पर फायरिंग करने के बाद भाग रहे बदमाशों की पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पूर्व की दिशा में फरार हो गए। लोजपा (रामविलास) नेता पर हुई इस फायरिंग से शहर में अफरातफरी मच गई।

    घटनास्थल पर गिरी भागीरथ पासवान की बाइक। (जागरण फोटो)

    एसकेएमसीएच रेफर

    फायरिंग की घटना में बुरी तरह घायल भागीरथ पासवान को जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए भागीरथ को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है।

    जख्मी को एसकेएमसीएच ले जाने के लिए वाहन में रखते लोग। (जागरण फोटो)

    मौके पर पहुंचे एसपी, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष

    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसपी अनंत कुमार राय, एसडीपीओ अनिल कुमार और नगर थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार समेत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

    एसपी अनंत कुमार राय ने बदमाशों को चिन्हित करने का दावा किया है। उन्होंंने कहा कि मामले की तहकीकात जारी है।

    घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ और लोगों को हटाती पुलिस। (जागरण फोटो)

    भतीजे ने बताया आखों-देखा हाल

    भागीरथ पासवान के भतीजे मुखीराम पासवान पासवान ने बताया कि कोर्ट से बाइक पर सवार होकर वह अपने चाचा भागीरथ पासवान और अपनी बहन सुमन कुमारी के साथ लौट रहे थे। चाचा भागीरथ पासवान बीच में बैठे थे। जीरोमाइल चौक के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने सामने से फायरिंग कर दी।

    भागीरथ के भतीजे ने आगे बताया कि बदमाशों ने चाचा पर कुल सात से आठ राउंड गोलियां चलाई। फायरिंग होते ही आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। बदमाशों के फारार होने के बाद उसने हमले में बुरी तरह घायल हो चुके चाचा को टेम्पो में लादकर अस्पताल पहुंचाया।

    मुखीराम ने बताय कि इस घटना में रामलाल पासवान और सुहाग पासवान के अलावा पांच अन्य लोग भी शामिल है। हालांकि उसने किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी की बात से इनकार किया है।

    नक्सलवादी गतिविधियों से जुडे़ रहे हैं भागीरथ पासवान

    भागीरथ पासवान का पूर्व में नक्सलवाद से संबंध रहा है। कुछ साल पहले नक्सवाद को छोड़ वह मुख्य धारा मे आये और राजनीति में हाथ आजमाने के लिए लोजपा की सदस्यता ली। पिछले चुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी को मुखिया पद के लिए उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह हार गई थी।

    भागीरथ पासवान के खिलाफ हत्या, रंगदारी, शराब की तस्करी और पुलिस पर हमला समेत कई संगीन मामले दर्ज है। हाल ही में वह जमानत पर निकला है। भागीरथ पासवान जिले के शातिर अपराधी और बैंक लूटकांड में गिरफ्तार मुनचून पासवान गिरोह का सदस्य रहा है।