Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: वैशाली एक्सप्रेस में पेंट्रीकार कर्मियों की मनमानी आई सामने, अनाधिकृत यात्रा करते धरे गए कई यात्री

    By Gopal TiwariEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 10:01 PM (IST)

    वैशाली एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में अनाधिकृत रूप से सफर कर रहे कई यात्री पकड़े गए। यह ट्रेन सहरसा से डेढ़ सौ किलोमीटर चलकर मुजफ्फरपुर आ गई लेकिन किसी च ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्वान दस्ता के साथ आरपीएफ ने की चेकिंग। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वैशाली एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में अनाधिकृत रूप से सफर कर रहे कई यात्री पकड़े गए। यह ट्रेन सहरसा से डेढ़ सौ किलोमीटर चलकर मुजफ्फरपुर आ गई, लेकिन किसी चेकिंग स्टाफ ने पेंट्रीकार को चेक नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि पेंट्रीकार कर्मियों ने मनमाने तरीके से यात्रियों को पैंट्रीकार में भर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैंट्री कार से निकालकर दूसरी  बोगियों में भेजा गया

    डॉग स्क्वॉड के साथ जंक्शन पर जांच कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव वैशाली एक्सप्रेस रुकने पर उसकी पेंट्रीकार की जांच की, तो वहां काफी संख्या में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते लोग मिले।

    इस पर सभी को वहां से निकालकर दूसरी बोगियों में भेजा गया। इसके बाद सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित अन्य भीड़ वाले ट्रेनों में व प्लेटफॉर्म पर जांच की।

    अवध एक्सप्रेस में बिना पैकेट वाले बेडरोल देने की शिकायत

    बरौनी से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस में बिना पैकेट वाले बेडरोल देने पर यात्रियों ने अपत्ति जताई। उक्त ट्रेन के एसी-3 में सफर रहे यात्रियों का कहना था कि बिना पैकेट वाले बेडरोल देने का मतलब यूज किया हुआ चादर, तौलिया, तकिया दिया गया।

    इस पर बेडरोल देने वाले कर्मी ने यात्रियों को यह कहकर झुठलाने का प्रयास किया कि इस साल पैकेट बंद बेडरोल बंद हो गया।  यह ट्रेन बांद्रा की है और बेडरोल भी वहीं से आता है।  इसकी शिकायत बांद्रा स्थित कोचिंग डिपो इंचार्ज से की गई।

    उन्होंने बांद्रा के बेडरोल इंचार्ज प्रवीण बैजे से बात कराई। उक्त कर्मी को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद साफ चादर, तकिया, तौलिया दिया गया। इंचार्ज ने कहा कि पैकेट वाले में ही देना है। यात्रियों के साथ झूठ बोलने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Banka News: 1.65 लाख एकड़ जमीन पर तीन हजार लोगों का अवैध कब्जा, ऑनलाइन जमाबंदी में सामने आई गड़बड़ी

    प्रशांत किशोर ने नीतीश को लेकर भविष्‍यवाणी की ... बोले- लिखकर रख लो, साल 2024 में जदयू को मिलेंगी इतनी सीटें