Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos : सर्जन पर हमले को लेकर फूटा गुस्सा, IMA की हड़ताल से मरीज परेशान, अस्पताल में उमड़ी भीड़

    By Amrendra TiwariEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 01:37 PM (IST)

    बिहार के पूर्णिया जिले में सर्जन डॉ. राजेश पासवान पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर आईएमए ने एक दिन की हड़ताल का आह्वान कियाा है। इधर मं ...और पढ़ें

    Hero Image
    चिकित्सक पर हमले के खिलाफ आज आईएमए की हड़ताल

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पूर्णिया में चिकित्सक पर हमले के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डॉक्टरों ने आज (मंगलवार को) एक दिवसीय हड़ताल की है। इसकी वजह से मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशान होना पड़ रहा है।

    जानकारी के अनुसार, निजी क्लीनिक बंद होने के कारण सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गई है। सदर अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है।

    इस वजह से हड़ताल पर गए डॉक्टर

    आईएमए मुजफ्फरपुर के सचिव डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि पूर्णिया में कार्यरत सर्जन डा. राजेश पासवान के क्लीनिक में मरीज के मौत के बाद स्वजन ने डाक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    उन्होंने कहा कि पटना में पीड़ित सर्जन का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए आईएमए ने चिकित्सा संस्थानों और चिकित्सक के ऊपर हो रहे हमलों की घटनाओं के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

    आपात सेवा बाधित नहीं

    आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सीबी कुमार ने हड़ताल को सफल बताते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा छोड़कर अन्य सेवा अब तक बाधित रही हैं।

    उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की अभिरक्षा में सर्जन डॉ. राजेश पासवान पर हमला हुआ है। फिलहाल पटना में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों पर ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

    घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय हड़ताल की हड़ताल की घोषणा की गई है। सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा ही प्रदान की जा रही है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: वैशाली के इस बैंक में कई अधिकारियों पर घोटाले का आरोप, FIR दर्ज, 83 करोड़ से अधिक का गबन

    Bihar Tourism: राज्‍य सरकार देगी 2 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी, करना होगा ये काम

    Bihar Crime News : भाभी से मिलकर घर लौट रही थी किशोरी; हल्दी के खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार