Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: वैशाली के इस बैंक में कई अधिकारियों पर घोटाले का आरोप, FIR दर्ज, 83 करोड़ से अधिक का गबन

    By Chandra Bhushan Singh ShashiEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 01:17 PM (IST)

    Vaishali News वैशाली के सिनेमा रोड यादव चौक स्थित दी वैशाली शहरी विकास को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के आधे दर्जन से अधिक वरीय अधिकारियों की मिलीभगत से बैंक ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैशाली शहरी विकास को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड में गबन का मामलाा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Vaishali Bank: वैशाली के सिनेमा रोड यादव चौक स्थित दी वैशाली शहरी विकास को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के आधे दर्जन से अधिक वरीय अधिकारियों की मिलीभगत से बैंक में धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर 83.50 करोड़ रुपये का गबन किए जाने की प्राथमिकी नगर थाने में कराई गई है। प्राथमिकी बैंक के महाप्रबंधक लेखा सह सूचना प्रौद्योगिकी के पद पर कार्यरत शहवाज आलम ने कराई है। हाजीपुर नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अधिकारियों को बनाया गया आरोपी

    इस मामले में बैंक के निलंबित मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के वसतौरा निवासी विपिन तिवारी, निलंबित अध्यक्ष वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चक धनौती निवासी संजीव कुमार, निलंबित प्रबंधक पटना जिले के बाग कालू खान सदर गली निवासी सैयद शहनाज वजी, औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर के लिच्छवी फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शीत भंडारण के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, महुआ मुकुंदपुर स्थित महुआ को-आपरेटिव कोल्ड स्टोरेज लिमिटेड के प्रबंधक राजीव नयन सिंह समेत 11 लोगों को आरोपित किया गया है।

    83 करोड़ रुपये से अधिक के गबन का आरोप

    इन लोगों के विरुद्ध 383 ऋण खातों से कुल 79.02 करोड़ तथा 4.48 करोड़ रुपये नगदी का गबन प्रतिभूति, जाली शीत भंडारण रसीद, जाली जीवन बीमा पालिसी आदि को आधार बनाकर आरोपित अधिकारियों के निर्देश पर ऋण वितरण के माध्यम से बैंक राशि गबन कराए जाने का आरोप लगाया गया है। हाजीपुर नगर थाना की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों से जल्द ही पुलिस पूछताछ की जाएगी।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Teacher Recruitment: खुशखबरी! बिहार में अलग से 12000 से अधिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति, बस मंत्रिमंडल से मंजूरी का इंतजार

    BPSC TRE 2.0: शिक्षक की एक सीट पर पांच दावेदार, ये दो प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर रद्द होगा रजिस्ट्रेशन