सम्राट और तेजस्वी समेत 6 नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, बिहार के डिप्टी सीएम के साथ रहेगी ASL की टीम
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने छह प्रमुख नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह नई सुरक्षा व्यवस्था 1 अगस्त को बैठक में फैसला लिया गया है। इसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री से लेकर सांसद और पूर्व मंत्री तक शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गृह विभाग ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। सम्राट चौधरी को अब एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लिएजन) के साथ जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। इसमें जेड प्लस श्रेणी में शामिल तीन दर्जन पुलिस और कमांडो के जवान एक दूसरे के साथ उन्नत सुरक्षा संपर्क में रहते हैं।
वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को वाई प्लस की जगह अब जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। इसके अलावा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बाढ़ के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। वहीं जदयू के विधान पार्षद सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक नीरज कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।
राज्य सरकार ने विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण की समीक्षा को लेकर एक अगसत को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में इन छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की अनुशंसा की थी। इसकी स्वीकृति के बाद गृह विभाग की विशेष सचिव के सुहिता अनुपम ने बिहार के डीजीपी विनय कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) को सम्राट, तेजस्वी समेत छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश जारी किया है।
जेड प्लस में 36 तो वाई प्लस में होते हैं 11 सुरक्षा जवान
वीआइपी सुरक्षा को लेकर अलग-अलग एक्स से लेकर जेड प्लस तक श्रेणियां बनाई गई हैं। जेड प्लस श्रेणी में करीब 36 सुरक्षा जवान होते हैं, जिनमें पुलिस बल के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस से अधिक कमांडो शामिल होते हैं। जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 जवान होते हैं, जिनमें पुलिसकर्मियों के अलावा चार से छह केंद्रीय बलों के कमांडो की तैनाती की जाती है। वाई प्लस श्रेणी में वीआइपी की सुरक्षा में 11 लोग होते हैं, जिनमें पुलिस के साथ दो-चार कमांडो शामिल होते हैं। वहीं वाई श्रेणी में आठ लोग सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं, जिनमें एक-दो कमांडो और बाकी पुलिस के जवान होते हैं। एक्स श्रेणी में सबसे कम दो पुलिसकर्मी को सुरक्षा में लगाया जाता है। इसमें कोई कमांडो नहीं होता।
तीन अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है
- प्रदीप कुमार सिंह (सांसद, अररिया) को Y+ श्रेणी की सुरक्षा।
- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (विधायक, बिहार विधानसभा) को Y श्रेणी की सुरक्षा।
- नीरज कुमार (विधान परिषद सदस्य एवं सतर्कता सलाहकार दल) को Y श्रेणी की सुरक्षा।
सूत्रों का कहना है कि चुनावी मौसम में नेताओं की जनसभाएं, यात्राएं और भीड़ से संपर्क बढ़ जाता है, जिससे सुरक्षा जोखिम भी ज्यादा होता है। इसी को देखते हुए गृह विभाग ने सुरक्षा स्तर की समीक्षा कर श्रेणी में बदलाव किया है।
इन बदलावों के साथ अब इन नेताओं के साथ अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और उनके आवागमन तथा सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'नीतीश के रहते अल्पसंख्यकों के हितों पर नहीं आएगी कोई आंच', राजद पर बरसे जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: चुनाव से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका, LJPR से 128 नेताओं का सामूहिक इस्तीफा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।