Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में बदल जाएगा बैरिया बस स्टैंड का नाम, शहर में रिंग रोड का भी होगा निर्माण; CM ने एकसाथ दी कई सौगात

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 03:09 PM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इनमें शहर के पूर्वी भाग में रिंग रोड रामदयालु नगर और गोबरसही रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण और बैरिया बस स्टैंड का नाम बदलकर अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर किया जाना शामिल है। इन परियोजनाओं से जिले के विकास को गति मिलेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

    इन घोषणाओं में शहर के पूर्वी भाग में रिंग रोड रामदयालु नगर व गोबरसही रेलवे क्रासिंग के उपर आरओबी निर्माण व बैरिया बस स्टैंड का नाम अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर किया जाएगा।

    विकास की गति को तेजी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी घोषणाओं के अतिरिक्त मुजफ्फरपुर जिले में और भी कोई जरूरत होगी तो उसको भी कराया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं

    • मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग में रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा। इससे जाम की समस्या दूर होने के साथ-साथ सीतामढ़ी, दरभंगा एवं नए राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-527 सी की ओर जाने में समय की काफी बचत हाेगी।
    • रामदयालु चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने को लिए गोबरसही व रामदयालु नगर में रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज आरओबी का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। साथ ही मधौल-रामदयालु पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा।
    • सबहा चौक से मरीचा चौक तक पथ निर्माण कराया जाएगा। यह पथ बहुत ही महत्वपूर्ण है।
    • चांदनी चौक से बखरी रोड बाईपास सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाएगा।
    • चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल सहित सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में कई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
    • चंदवारा पुल के पहुंच पथ का निर्माण कराया जाएगा।
    • गायघाट प्रखंड के भटगामा से मधुरपट्टी घाट पर पुल का निर्माण कराया जाएगा।
    • औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत अंतर्गत तकिया टोला एवं मथुरापुर पंचायत के सुंदरखौली में तीन पुलों का निर्माण कराया जाएगा।
    • बंदरा प्रखंड अंतर्गत बड़गांव से शंकरपुर तक पथ का निर्माण कराया जाएगा।
    • मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड का नाम अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर किया जाएगा।

    अच्छा काम हो रहा है, आगे भी होता रहेगा : सीएम

    प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को यहां पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, मैंने कई जगहों पर जाकर विकास कार्यों को देखा है। लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुआ। काफी अच्छा काम हो रहा है। सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के लिए लगातार विकास का काम किया जा रहा है। आगे भी इसी तरह विकास का काम होता रहेगा।

    उन्होंने कहा, 24 नवंबर, 2005 से बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया। उस समय से हमलोग बिहार के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। बैठक में आप सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं हैं। इन सब का निष्पादन करा दिया जाएगा।

    इसके अतिरिक्त जिले में और कोई भी जरूरत होगी तो उसको भी कराया जाएगा।इससे पहले जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले के विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें-

    Four Lane: पटना-बेतिया फोरलेन को लेकर आया अपडेट, 30 से अधिक जमीन मालिकों ने खड़ा किया विवाद; अब एक बात का इंतजार

    Nitish Kumar News: लालू यादव को क्यों चाहिए नीतीश कुमार का साथ? मांझी ने बता दी अंदर की बात