Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar News: लालू यादव को क्यों चाहिए नीतीश कुमार का साथ? मांझी ने बता दी अंदर की बात

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 02:31 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को बुलाने के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक सशक्त प्रशासक हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है। मांझी ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद को अब एक बौरो खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए वे भ्रामक बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

    Hero Image
    मांझी ने लालू और नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया। फाइल फोटो- PTI

    जागरण टीम, बोधगया/जहानाबाद। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के द्वारा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बुलाने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत सशक्त प्रशासक हैं, अच्छा काम किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी ने आगे कहा कि अब लालू प्रसाद को बौरो खिलाड़ी की जरूरत हो गई है, इसलिए भ्रामक बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उनके पैरों तले से जमीन खिसक रही है, इसलिए वे नीतीश कुमार को बुला रहे हैं।

    'नीतीश कुमार NDA के साथ...'

    बोधगया स्थित अपने फार्म हाउस में रविवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आप लोग सब दिन एक ही बात कहते रहिएगा, तो कुछ न कुछ इधर-उधर बात होती है। नीतीश कुमार एनडीए के स्थान पहाड़ की तरह डटे हुए हैं। वे स्वयं सैकड़ों बार कह चुके हैं। कल गोपालगंज में भी अपनी मंशा को उन्होंने जाहिर की है। हम भी उनके साथ रहे हैं और उनकी मानसिकता को जानते हैं।

    मंत्री ने कहा कि जिले में जन वितरण की दुकानों में अनाज की कटौती की जा रही है। इसकी शिकायत कर जांच के लिए जिलाधिकारी को लिखा जाएगा।

    तेजस्वी यादव पर कसा तंज

    • तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति को जो जमीन का पर्चा और परवाना दिया था। उस जमीन का 75 प्रतिशत भाग पर कब्जा कर लिया है।
    • मांझी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने 20 साल सुशासन की सरकार चलाई है, अपना नाम बदनाम नहीं होने देंगे। वे बिहार का उन्नयन करेंगे और भारत के लोगों का भी विकास करेंगे।

    सम्मानजनक सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी हम पार्टी: मांझी

    'हम' पाटी के जहानाबाद विधानसभा सम्मेलन की तैयारी बैठक रविवार को शकुराबाद में आयोजित की गई, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारत सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता में रतनी फरीदपुर के प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने की।

    पीपीएम स्कूल बसंतपुर शकुराबाद में आयोजित बैठक में जीतन राम मांझी ने पार्टी के विस्तार को बल देते हुए कहा कि हमारी पार्टी सम्मानजनक सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सम्मेलन में जहानाबाद के पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव तथा शिक्षाविद डा एस के सुनील पार्टी में शामिल हुए।

    मंत्री ने दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि आगे के दिनों में सम्मानजनक पद के साथ कार्य सौंपा जाएगा। मौके पर हम के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला प्रभारी शंकर मांझी, प्रभारी पम्प शर्मा, रितेश कुमार उर्फ चुनु शर्मा, राजाराम मांझी आदि शामिल हुए।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: दो बार इधर-उधर होने की CM नीतीश कुमार ने बताई वजह, कहा- अब जहां हैं वहीं रहेंगे

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अब कहीं नहीं जा रहे...', क्यों बार-बार ऐसा कह रहे CM नीतीश; यहां समझें पूरी INSIDE STORY