Four Lane: पटना-बेतिया फोरलेन को लेकर आया अपडेट, 30 से अधिक जमीन मालिकों ने खड़ा किया विवाद; अब एक बात का इंतजार
बिहार के मुजफ्फरपुर में साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन निर्माण के लिए 36 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। अब तक 235 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। 88 सौ करोड़ की इस परियोजना में पटना से बेतिया तक 171 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनेगी। इस बीच एक खबर यह भी सामने आई है कि कुछ अड़चनें भी आगे आ गईं हैं।

बाबुल दीप, मुजफ्फरपुर। साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन निर्माण को लेकर जिले के 36 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से हितबद्ध रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है। इसपर करीब 403 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।
एनएचएआइ की ओर से उक्त राशि जिला भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराई जा चुकी है। करीब 184 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। इसके लिए कैंप लगाकर रैयतों को भुगतान की प्रक्रिया चल रही है।
अब तक 235 करोड़ रुपये का भुगतान भू-अर्जन कार्यालय की ओर से किया जा चुका है। जबकि 20 करोड़ रुपये सक्षम न्यायालय में जमा करा दिए गए हैं। क्योंकि कई रैयतों ने मुआवजा लेने से इन्कार कर दिया।
बताया गया कि फोरलेन निर्माण को लेकर अधिग्रहित की जाने वाली भूमि पर कई जगहों पर विवाद चल रहा है। किसी में टाइटल सूट, आपसी सहमति और कई मामले में कोर्ट में विचाराधीन है।
इस परिस्थिति में रैयतों के द्वारा कोर्ट का अंतिम फैसला आने तक भुगतान लेने से इन्कार कर दिया गया है। ऐसे रैयतों की संख्या करीब 30 से अधिक है। जिन्होंने मुआवजा नहीं लिया।
इसे देखते हुए भू-अर्जन कार्यालय ने उक्त राशि को सक्षम न्यायालय में जमा करा दिया है। अब कोर्ट का जो फैसला होगा, उसी अनुसार आगे भुगतान की प्रक्रिया होगी।
अभी करीब 148 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना शेष है। इसे लेकर विभाग की ओर से कैंप मोड में भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी सरैया में कैंप लगाकर कागजात का सत्यापन और भुगतान किया जा रहा है।
88 सौ करोड़ से अधिक की परियोजना
- इस फोरलेन का निर्माण पटना से बेतिया तक हो रहा है। इसकी कुल लंबाई करीब 171 किलोमीटर है। परियोजना की लागत राशि 88 सौ करोड़ रुपये से अधिक है। तीन फेज में इसका निर्माण होगा।
- अभी प्रथम फेज में बकरपुर से मानिकपुर, दूसरे फेज में मानिकपुर से साहेबगंज और तीसरे फेज में साहेबगंज से बेतिया तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इस फोरलेन को 139 डब्ल्यू के नाम से जाना जाएगा।
- वर्तमान में बकरपुर की ओर से काम शुरू हो चुका है। इसमें दीघा जेपी सेतु के समानांतर छह लेन का पुल भी बनाया जाएगा। इसके बनने से पटना से बेतिया तक का सफर करीब तीन घंटे में पूरा होगा।
20 मौजा में अधिग्रहण पूरा कर दिया जा चुका दखल कब्जा
जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से 20 मौजा में अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करते हुए एनएचएआइ को दखल कब्जा दिया जा चुका है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एसडीओ पश्चिमी को परियोजना से संबंधित रैयतों के भुगतान में तेजी लाने को अंचलों का भ्रमण करने की जिम्मेदारी सौंपी है। ताकि भुगतान प्रक्रिया में तेजी आ सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।