Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में 21 किलोमीटर तक बनेगी एलिवेटेड सड़क, रोड मैप तैयार; फोरलेन को लेकर भी आई खुशखबरी

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 03:17 PM (IST)

    बिहार के मुजफ्फरपुर में 21.30 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनने जा रही है। यह सड़क गरहा से शुरू होकर हथौड़ी अतरार और बभनगामा होते हुए औराई में समाप्त होगी। इस सड़क के बनने से तीन प्रखंड बोचहां कटरा और औराई के 25 से अधिक गांव जुड़ेंगे। इस परियोजना पर 81422.18 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे आम जनता को काफी सहूलियत होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। गरहां-हथौड़ी-अतरार-बभनगामा औराई पथ तक 21.30 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का मैप तैयार कर लिया गया है। यह सड़क फोरलेन बनेगी। गरहां से शुरू होकर हथौड़ी, अतरार और बभनगामा होते हुए औराई में समाप्त होगी।

    इससे तीन प्रखंड बोचहां, कटरा और औराई के 25 से अधिक गांव जुड़ेंगे। पथ की चौड़ाई 10 मीटर से अधिक होगी। इसके निर्माण पर 81422.18 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    इसके लिए 25 गांव में करीब 14 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड इस पथ का निर्माण करा रही है। मैप तैयार कर जिला भू-अर्जन कार्यालय को सौंप दिया गया है।

    इसके अनुसार बागमती नदी पर 3.35 किलोमीटर लंबा पुल भी बनाया जाना है। इस मार्ग में 10 मीटर बायपास, एक वृहद पुल, पांच लघु पुल और 12 पुलिया का निर्माण किया जाएगा। सबसे पहले इसे लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट की ओर से अधिग्रहण के लिए अधियाचना सौंप दी गई है। अब भू-अर्जन कार्यालय अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि का प्राक्कलन तैयार कर रहा है।

    राशि उपलब्ध होते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अधिग्रहण की जाने वाली भूमि का दर, किस्म और वर्गीकरण निर्धारण करने के लिए कमेटी भी गठित की जाएगी। इस दौरान अगर कोई परिवार इससे विस्थापित होगा तो उसे पुनर्वास योजना का भी लाभ दिया जाएगा।

    दो लाख से अधिक की आबादी को मिलेगा लाभ

    इस फोरलेन के निर्माण से करीब दो लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। अब तक जो जलजमाव और जर्जर सड़कों की समस्या बनी हुई है, वह समाप्त हो जाएगी।

    बागमती नदी पर पुल बनने से बाढ़ में भी आवागमन प्रभावित नहीं होगा। वर्तमान में चचरी और पीपा पुल के सहारे आवागमन होता है। जबकि बाढ़ के समय मुख्यालय से इन गांव का संपर्क पूरी तरह भंग हो जाता है।

    इस सड़क के फोरलेन बनने से मझौली-चोरौत से भी इसकी कनेक्टिविटी होगी। इससे व्यवसाय और रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।

    सीएम करेंगे इसका अवलोकन

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक में इस पथ का अवलोकन करेंगे। इसके लिए पीपीटी तैयार किया गया है। योजना का काम कैसे-कैसे होगा। इसकी विस्तृत जानकारी बैठक में उन्हें दी जाएगी। इसे लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है।

    इस प्रकार है परियोजना का पूरा ब्योरा

    • पथ का नाम : गरहा-हथौड़ी-अतरार-बभनगामा औराई पथ
    • पथ की लंबाई : 21.30 किलाेमीटर (3.35 किमी बागमती नदी पर पुल सहित)
    • प्रशासनिक स्वीकृति की राशि : 81422.18 लाख रुपये
    • पथ का प्रारंभिक छोर : गरहां ऐट एनएच-57
    • पथ का अंतिम छोर : औराई
    • बाइपास : 1.02 किमी औराई बाइपास
    • वृहद पुल : एक अदद, लंबाई 3.35 किमी
    • लघु पुल : पांच अदद
    • पुलिया : 12
    • भूमि अधिग्रहण : 13.756 हेक्टेयर

    यह भी पढ़ें-

    शिक्षा विभाग का एलान, इस दिन बिहार के डेढ़ करोड़ बच्चों के खाते में आएंगे पैसे

    राहुल और तेजस्वी को आमंत्रण, 51 सदस्यीय सत्याग्रह समिति का गठन; PK ने छात्रों के लिए किए ये एलान