Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शिक्षा विभाग का एलान, इस दिन बिहार के डेढ़ करोड़ बच्चों के खाते में आएंगे पैसे

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 03:28 PM (IST)

    बिहार के 1.5 करोड़ से अधिक सरकारी स्कूली छात्रों को इसी महीने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति पोशाक साइकिल और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्र-छात्राओं को मिलेगी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि

    राज्य ब्यूरो,पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों के डेढ़ करोड़ से ज्यादा छात्र-छात्राओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि इसी माह मिलेगी। लाभुकों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की राशि भेजी जाएगी।

    इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस महीने के दूसरे सप्ताह तक छात्र-छात्राओं के खाते में राशि का भुगतान होना शुरू हो जाएगा।

    बिना आधार कार्ड वाले छात्रों को भी मिलेगा लाभ

    सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले जिन छात्रों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है और वो वास्तविक रूप से सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें भी संबंधित योजना का लाभ मिलेगा। दोहरे नामांकन वाले छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रस्ताव को मिली मंजूरी

    शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति योजना, पोशाक योजना, साइकिल योजना और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकिन योजना) की राशि को भुगतान को लेकर वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा था उसे स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद अब जल्द ही छात्रों के खाते में राशि का भुगतान होना शुरू हो जाएगा।

    दूसरे सप्ताह से शुरू होगा भुगतान

    इस माह के दूसरे सप्ताह से लाभुकों को राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए करीब चार हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। छात्र-छात्राओं के 75 प्रतिशत तक की उपस्थिति के आधार पर लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

    छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ

    इसमें 71,863 प्रारंभिक और 9,360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हैं। छात्र-छात्राओं की सूची ई-शिक्षा कोष पर अपलोड हुई है। प्रधानाध्यापकों के सहयोग से यह सूची पोर्टल पर अपलोड हुई है।

    वहीं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी 50-50 हजार रुपये भुगतान की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना (केवल नौवीं कक्षा) में हर लाभुक को 3000 रुपये दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री पोशाक योजना में छात्रों को मिलने वाली राशि

    • कक्षा एक व दो : 600 रुपये
    • कक्षा तीन से पांच : 700 रुपये
    • कक्षा-छह से आठ : 1000 रुपये
    • कक्षा नौ से 12 तक : 1500 रुपये

    छात्रवृति योजना में छात्रों को मिलने वाली राशि

    • कक्षा एक से चार तक : 600 रुपये
    • कक्षा पांच से छह तक : 1200 रुपये
    • कक्षा सात से आठ तक : 1800 रुपये

    मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकिन योजना) में छात्राओं को मिलने वाली राशि

    • कक्षा सात से 12 तक : 300 रुपये

    ये भी पढ़ें

    Bihar Electricity Price Reduction: विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को मिली बड़ी खुशखबरी, सस्ती हुई बिजली

    Bihar Teacher News: नए साल का जश्न मनाना पड़ा भारी, 29 शिक्षकों पर DPO ने लिया एक्शन, कहा- पहली...