Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Electricity Price Reduction: विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को मिली बड़ी खुशखबरी, सस्ती हुई बिजली

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 11:59 AM (IST)

    बिहार में इस साल लखीसराय के कजरा में निर्माणाधीन सोलर प्रोजेक्ट इस साल पूरा हो जाएगा। वहीं फुलवरिया जलाशय में बन रहे फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट का काम ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार में प्रति यूनिट 15 पैसे बिजली सस्ती

    राज्य ब्यूरो, पटना। सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में इस वर्ष बिजली कंपनी को दो बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। लखीसराय के कजरा में निर्माणाधीन 185 मेगावाट के साथ 254 मेगावाट आवर का बैट्री भंडारण सोलर प्रोजेक्ट इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। इसी तरह नवादा के फुलवरिया जलाशय में बन रहे फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट का काम भी इसी वर्ष पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम नहर के किनारे बन रहा सोलर प्लांट भी होगा पूरा

    पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना की विक्रम नहर के किनारे बन रहा सोलर पावर प्लांट भी इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इस वर्ष हासिल होने वाली उपलब्धियों की जानकारी शनिवार को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दी।

    ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत इस वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप सरकारी भवनों की छतों तथा निजी भवनों की छतों पर भी ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट इस वर्ष लगा दिए जाएंगे।

    वहीं मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के बारे में उन्होंने जानकारी दी कि सभी पंचायतों में अब तक 4.60 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है। इस वर्ष 11 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

    व्यावसायिक एनं तकनीकी हानि (एटी एंड सी लॉस) के बारे में बताया गया कि यह 19.91 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं 2005 में यह 59 प्रतिशत पर था।

    दोनों बिजली वितरण कंपनियां बनीं आत्मनिर्भर

    ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पहली बार बिहार की दोनों बिजली वितरण कंपनियां आत्मनिर्भर बन गई हैं। वित्तीय मुनाफे के साथ रिकार्ड राजस्व हासिल किया है।

    सस्ती बिजली मिलेगी

    वितरण कंपनियों के आत्मनिर्भर बनने से बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 15 पैसे के हिसाब से सस्ती बिजली मिलेगी। वर्ष 2024 में बिजली की अधिकतम आपूर्ति 8005 मेगावाट तक पहुंच गई।

    लीड्स 2024 रिपोर्ट में बिहार की स्थिति हुई बेहतर

    लॉजिस्टिक सुगमता (लीड्स) रिपोर्ट 2024 में इस बात का जिक्र किया गया है कि लॉजिस्टिक के क्षेत्र में बिहार की स्थिति और बेहतर हुई है। बिहार लैंड लाक्ड राज्यों की सूची में तेजी से बढ़ने वाले राज्यों की श्रेणी में आ गया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा यह रिपोर्ट जारी की गयी है।

    राज्यों के लाजिस्टिक्स प्रदर्शन का मूल्यांकन चार महत्वपूर्ण मानकों के आधार पर किया जाता है। इनमें लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक सेवाएं, संचालन और नियामक वातावरण आदि शामिल है।

    इन क्षेत्रों में बिहार ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। उद्योग विभाग का आकलन है कि इस दिशा में बिहार लॉजिस्टिक पॉलिसी 2024 गेमचेंजर के रूप में रही है।

    कैपिटल सब्सिडी सहित आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान करने को इस नीति में प्रविधान है। लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग में निवेशकों के लिए एक इको सिस्टम तैयार किया गया है।

    केंद्र सरकार की जो रिपोर्ट जारी की गयी है उसमें बिहटा ड्राई रिपोर्ट का भी विशेष रूप से जिक्र है। वहीं नाहर समूह ने बिहार में एक मिलियन वर्गफुट के लॉजिस्टिक पार्क में निवेश करने की घोषणा की है। इस पर 15 मिलियन अमेरिकी डालर का निवेश होगा। इसके माध्यम से 4000 नौकरियों का सृजन होगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM नीतीश ने कर दिया दिल खुश कर देने वाला एलान

    Sabji Ki Kheti: बिहार में करें सब्जी की खेती, नीतीश सरकार दे रही जबरदस्त ऑफर; हो जाएंगे मालामाल