Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Ticket Scam: रेलवे की ओपनिंग टिकट पर विजिलेंस की नजर नहीं, दलालों की कट रही चांदी

    Updated: Fri, 16 May 2025 09:09 PM (IST)

    रेलवे में ओपनिंग टिकटों पर दलालों का कब्जा है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। वैशाली एक्सप्रेस में पकड़े गए मामलों से पता चला कि यह गोरखधंधा पूरे देश में फैला है। विजिलेंस और रेलवे क्राइम ब्रांच की सुस्ती के कारण दलाल रेल कर्मियों के साथ मिलकर टिकट बुक करा रहे हैं और मोटी रकम वसूल रहे हैं। रेलवे टिकट स्कैम की जांच जारी है।

    Hero Image
    रेलवे की ओपनिंग टिकट पर विजिलेंस की नजर नहीं, दलालों की कट रही चांदी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ट्रेनों में ओपनिंग टिकट पर इन दिनों दलालों का कब्जा हो गया है। वैशाली एक्सप्रेस (Vaishali Express) में गुरुवार को इस तरह के पकड़े गए तीन पैसेंजर से रैकेट का उद्भेदन हो गया।

    छानबीन से पता चला कि यह खेल केवल पूर्व मध्य रेल के सहरसा इलाके में ही नहीं चल रहा, बल्कि यह धंधा पूरे देश में फैला है। इसके बावजूद विजिलेंस की कार्रवाई शून्य नजर आ रही है। इसके अलावा, रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले को पकड़ने में सुस्त पड़ी हुई है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल कर्मियों से मिलकर टिकट की हो रही बुकिंग:

    बड़ी बात यह कि ये सारे टिकट दलाल रेल कर्मियों से मिलकर टिकट बुक करा रहे हैं। इस बार मार्च में मुंबई में विजिलेंस ने तत्काल टिकट के खेल को पकड़ा था। उसमें यह बात सामने आई थी कि दलालों से सांठगांठ कर रेलकर्मी तत्काल टिकटें बुक कराते हैं। मोटी रकम लेकर दूसरे यात्रियों का हक मार रहे हैं।

    2024 में भी अंबाला में विजिलेंस ने छापामार कर टिकट दलालों को पकड़ा था, लेकिन पूर्व मध्य रेल की ओर से इन दिनों कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है।

    इसके चलते अब बड़े पैमाने पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर दूसरे के नाम के टिकट पर दूसरे यात्रियों से मोटी रकम लेकर भेज रहा है, लेकिन इन लोगों पर कार्रवाई करने के लिए न कामर्शियल विभाग, न आरपीएफ, जीआरपी तत्परता दिखा रही।

    इस मामले को आरपीएफ के इंटेलिजेंस विंग को ट्रांसफर किया गया है, ताकि इस पूरे प्रकरण का परफाश हो सके। इंटेलिजेंस विंग इस केस की पूरी चेकिंग कराएगी। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को भी इस बात से अवगत करा दिया गया है। - रोशन कुमार, सीनियर डीसीएम, सोनपुर रेलमंडल

    ये भी पढ़ें- सहरसा से ललितग्राम और सरायगढ़ के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट चार्ट

    ये भी पढ़ें- कंफर्म Ticket; फेक आधार ID और टीटीई को ट्रांसफर की धौंस, रेलवे में बड़े रैकेट की खुल रहीं परतें