Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा से ललितग्राम और सरायगढ़ के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट चार्ट

    Updated: Fri, 16 May 2025 07:25 PM (IST)

    गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने सहरसा से ललितग्राम और सरायगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें 19 मई से 1 अगस्त तक चलेंगी। सहरसा से ललितग्राम (05516) शाम 4 बजे और सहरसा से सरायगढ़ (05514) रात 845 बजे रवाना होंगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    सहरसा से ललितग्राम और सरायगढ़ के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने सहरसा से ललितग्राम और सहरसा से सरायगढ़ के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

    यह विशेष ट्रेनें 19 मई से 1 अगस्त तक प्रतिदिन चलेंगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के रैक से किया जाएगा।

    रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सहरसा से ललितग्राम के बीच ट्रेन संख्या 05516 प्रतिदिन शाम 4 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और गढ़बरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर होते हुए शाम 6 बजकर 10 मिनट पर ललितग्राम पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन संख्या 05515 ललितग्राम से सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और प्रतापगंज, राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल होते हुए सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी।

    सहरसा-सरायगढ़ ट्रेन

    इसी तरह, सहरसा से सरायगढ़ के बीच ट्रेन संख्या 05514 प्रतिदिन रात 8 बजकर 45 मिनट पर सहरसा से रवाना होगी और गढ़बरूआरी, सुपौल में रुकते हुए रात 10 बजकर 15 मिनट पर सरायगढ़ पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन संख्या 05513 सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर सरायगढ़ से खुलेगी और सुपौल, गढ़बरूआरी में ठहराव के बाद सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी। इन विशेष ट्रेनों के संचालन के चलते कुछ नियमित ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर ट्रेन

    ट्रेन संख्या 75205 ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर अब शाम 7 बजकर 25 मिनट के बजाय शाम 6 बजकर 15 मिनट पर ललितग्राम से चलेगी।

    वहीं, ट्रेन संख्या 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस अब आधी रात 12 बजकर 35 मिनट पर ललितग्राम पहुंचेगी और एक बजकर 5 मिनट पर आगे के लिए रवाना होगी।

    जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन

    इसके अलावा, ट्रेन संख्या 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस अब ललितग्राम में रात 1 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी और 2 बजे प्रस्थान करेगी।

    लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन

    साथ ही ट्रेन संख्या 05573 लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र स्पेशल अब सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी और 6 बजकर 20 मिनट पर आगे के लिए रवाना होगी।

    ये भी पढ़ें- Dumka Patna Express: दुमका-पटना एक्सप्रेस पर आया बड़ा अपडेट, अटकेंगे धनबाद आनेवाली गंगा-दामोदर के पहिए

    ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनने पर स्लीपर के टिकट पर सेकेंड AC में कर सकेंगे सफर