Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RJD के रघुवंश का नया निशाना, बोले- BJP के मोह में फंसे नीतीश

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 04 Feb 2017 10:35 PM (IST)

    यूपी में चुनाव प्रचार से दूरी बनाने के नीतीश कुमार के फैसले की राजद के रघुवंश प्रसाद ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नीतीश भाजपा के मोह में फंस गए हैं।

    RJD के रघुवंश का नया निशाना, बोले- BJP के मोह में फंसे नीतीश

    मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशोन पर लिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश भाजपा के मोह में फंसे हैं। यूपी चुनाव को लेकर जदयू की जो रणनीति सामने है, उससे तो यही संकेत मिल रहे हैं। जदयू भले ही यूपी चुनाव से अलग रहे, लेकिन नीतीश को धर्मनिरपेक्ष ताकतों के प्रचार के लिए वहां जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने यूपी चुनाव को लेकर बातचीत में कहा कि वहां धर्मनिरपेक्ष ताकतों की गोलबंदी है। यूपी चुनाव परिणाम के बाद देश की राजनीति में भूचाल आएगा। लोकसभा चुनाव के बाद वे लगातार अपील कर रहे हैं कि देश को उन्मादी ताकतों से बचाने व विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए भाजपा के खिलाफ सभी सेकुलर पार्टियां एकजुट हो जाएं। इसका असर अब दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें: नोटबंदी पर बोले रघुवंश, PM मोदी से प्रभावित हैं नीतीश, कालाधन के पक्ष में केंद्र

    रघुवंश बोले, बिहार चुनाव के बाद यूपी में गोलबंदी हुई। वहां जदयू ने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला लिया, यह स्वागत योग्य कदम है। लेकिन, चुनाव प्रचार करने की बात पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्प्पी से जनता के बीच सवाल है।

    रघुवंश ने आरोप लगाया कि नीतीश ने नोटबंदी में जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था, उसी तरह से चुनाव नहीं लडऩे की बात कहकर चुप हो गए हैं। आप की तरह जदयू को भी इस बात का खुलासा करना होगा कि वे धर्मनिरपेक्ष ताकतों की गोलबंदी में शत-प्रतिशत साथ हैं।

    यह भी पढ़ें: लालू ने PM को बताया 'भारत का ट्रंप', कहा- समाप्त हो रेल मंत्री का पद

    आंदोलन से तय होगा नेता

    पूरे देश में वामपंथ, दक्षिणपंथ व समाजवाद से कांग्रेस की दूरी रही है। लेकिन, देश में भाजपा की बढ़ती ताकत व पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखकर जिस तरह से पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद एक बड़े वामपंथी धड़े और अब समाजवादी ताकत का कांग्रेस के साथ जोड़ हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस तरह का महागठबंधन सामने आता है तो इसका नेता कौन होगा? इसके जवाब में डॉ. सिंह ने कहा कि आंदोलन से नेता का चुनाव होगा।

    राज्यस्तरीय संगठन के साथ राष्ट्रीय विकल्प के लिए सभी सेकुलर पार्टियां एकजुट हो रही हैं। यह कठिन काम है, लेकिन जनता का इतना दबाव है कि सभी साथ हैं।

    पहले भी गई थी वाजपेयी की गद्दी

    सेकुलर एकजुटता के कारण पहले भी प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार 13 दिन में ही चली गई थी। अब नरेंद्र मोदी की बारी है। राष्ट्रीय समस्या को लेकर देशव्यापी आंदोलन होगा, उसमें से एक नेतृत्व निकलेगा। सब मिलजुलकर नेता का चुनाव करेंगे। किसानों, मजदूरों की उपेक्षा, सिंचाई सुविधा व नोटबंदी के सवाल पर गोलबंदी होगी। इसलिए अब जदयू को यूपी चुनाव पर प्रचार को लेकर चुप्पी तोडऩी चाहिए।