पूर्व सैनिकों के ईसीएचएस से सूचीबद्ध हुआ मुजफ्फरपुर का प्रशांत हॉस्पिटल
रक्षा मंत्रालय द्वारा 29 जनवरी को यह आदेश जारी किया गया है। शहर में मां जानकी अस्पताल के बाद प्रशांत हॉस्पिटल के ईसीएचएस से सूचीबद्ध होने पर पूर्व सैन ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जासं। पूर्व सैनिकों के लिए बनाए गए ईसीएचएस अस्पताल से यहां का प्रशांत हॉस्पिटल भी सूचीबद्ध हो गया है। ईसीएचएस अस्पताल से जुड़े पूर्व सैनिक अब प्रशांत हॉस्पिटल में सरकारी खर्च पर इलाज करा सकते हैं। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा काफी दिनों से की जा रही मांग पूरी हुई। रक्षा मंत्रालय द्वारा 29 जनवरी को यह आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर पटना जाना पड़ता था। अब यहीं इलाज मिलने से परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। मुजफ्फरपुर में मां जानकी अस्पताल के साथ अब ईसीएचएस से संबद्ध दूसरा प्रशांत हॉस्पिटल भी हो गया है।
पूर्व सैनिक संघ के संरक्षक मेजर जनरल एके सिन्हा (सेवानिवृत्त), संयोजक मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव बीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष नंद किशोर ठाकुर, परीक्षण चौधरी, केके चौधरी, पूर्व वायु सैनिक आनंद कुमार, ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार (सेवानिवृत्त), मोतिहारी जिला पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, बेतिया के नौ सैनिक बिंदा पांडेय, सीतामढ़ी जिला के पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, समस्तीपुर जिला पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव हरिनंदन राय आदि ने रक्षा मंत्रालय के इस आदेश का स्वागत करते हुए हर्ष जताया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।