Bihar Board Inter Exam: RDS कॉलेज केंद्र पर देर से पहुंचे परीक्षार्थी, नहीं मिला प्रवेश तो किया हंगामा, सड़क जाम
इंटर की परीक्षा में गुरुवार को कॉमर्स की परीक्षा देने मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज केंद्र पर पहुंचे छात्रों को विलंब के कारण गेट पर ही रोक दिया गया। इसे लेकर बाहर खड़े अभिभावकों व छात्रों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रवेश देने के बाद माने परीक्षार्थी।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षा में गुरुवार को कॉमर्स की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को विलंब के कारण गेट पर ही रोक दिया गया। इसके बाद परीक्षार्थी उग्र हो गए। वे समय से ही पहुंचने की बात कह रहे थे, लेकिन गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड ने समय से गेट बंद करने की बात का उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया। इस पर बाहर खड़े अभिभावकों व छात्रों ने हंगामा किया व गेट पर ईंट पत्थर फेंके। इसके बाद भी जब गेट नहीं खुला तो परीक्षार्थी सड़क पर उतर आए।
सड़क जाम होने के कारण वहां गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इधर जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने परीक्षार्थियों को समझा कर मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वे परीक्षार्थी प्रवेश देने पर ही शांत होने की बात पर अड़े रहे। केंद्र अधीक्षक से बात करने के बाद सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में अधिक समय देकर शामिल कराने के बाद मामला शांत हुआ। इधर हंगामा के बाद परीक्षा केंद्र के बाहर अफरातफरी का माहौल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।