Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम श्री स्कूलों में होगी छठी से बारहवीं की पढ़ाई, इन शिक्षकों का होगा तबादला; नया आदेश जारी

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 03:36 PM (IST)

    प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) विद्यालय योजना के तहत अब स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी। नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी। इस योजना के तहत चयनित विद्यालयों के नजदीकी मिडिल स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों का विलय किया जाएगा। मुजफ्फरपुर जिले में ऐसे स्कूलों में संख्या 35 हैं।

    Hero Image
    पीएम श्री स्कूलों में होगी छठी से बारहवीं की पढ़ाई (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) विद्यालय योजना के तहत अब स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी। नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी।

    साथ ही, इसे एक ही शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाई माना जाएगा। शहरी क्षेत्र के टॉप स्कूल चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय और जिला स्कूल को भी शामिल किया है।

    फिलहाल, इन विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि चयनित विद्यालयों के नजदीकी मिडिल स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों का विलय किया जाएगा। जिले में ऐसे स्कूलों में संख्या 35 हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्धारित वेतनमान वाले प्रधानाध्यापक का होगा तबादला:

    • विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि विलय किए गए मिडिल स्कूलों में अगर निर्धारित वेतनमान वाले प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं तो उनका तबादला किसी दूसरी जगह किया जाएगा।
    • साथ ही, उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पद प्रत्यावर्तित करने का प्रस्ताव जिला स्तर से शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा।
    • संबंधित मध्य विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी उसी विद्यालय में रहेंगे तथा उसे अलग प्राथमिक विद्यालय के रूप में चलाया जाएगा। बाद में इन विद्यालयों के लिए प्रधानाध्यापकों के पद सृजित किया जाएगा।
    • विभाग ने बताया कि कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को उनके शिक्षक ही पढ़ाएंगे। यदि इन कक्षाओं के लिए शिक्षकों की कमी होगी तो कक्षा 9, 10 तथा 11-12 के शिक्षक भी इन बच्चों को पढ़ाएंगे।

    पीएमश्री का दर्जा मिलने के बाद बदलेगी व्यवस्था:

    पीएम श्री का दर्जा मिलने के बाद इन स्कूलों में अनुशासन बढ़ाने पर जोड़ दिया जाता है। प्रत्येक बच्चों को यूनिफार्म में स्कूल आना होगा। साथ ही, स्कूल के पुस्तकालय व प्रयोगशाला को सुव्यवस्थित करना, पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पत्रिका, प्रतिदिन हिंदी -अंग्रेजी का एक-एक अखबार, सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री व खेल सामग्री की व्यवस्था दी जाएगी।

    क्या है पीएम श्री विद्यालय?

    पीएम श्री विद्यालय भारत की एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसका उद्देश्य बेहतर विद्यालय की स्थापना करना है। ऐसे स्कूलों को भारत सरकार और राज्य की ओर से विशेष मदद की जाएगी, ताकि ये सभी एक आदर्श प्रस्तुत कर सकें। बच्चों को पठन-पाठन के लिए बेहतर माहौल तैयार किए जाएंगे। बच्चों के कौशल विकास को लेकर भी आवश्यक सुविधाएं इन स्कूलों को मिलेगी।

    इन स्कूलों में छठी से पढ़ाई:

    • औराई : बागमती हाई जनाड़, महावीर हाई स्कूल मटिहानी
    • बंदरा : राजकीयकृत इंटर स्तरीय स्कूल हत्था
    • बोचहां : हाई स्कूल उनसर
    • गायघाट : हाई स्कूल जारंग, हाई स्कूल पिरौछा
    • कांटी : हरि सिंह हाई स्कूल, हाई स्कूल कांटी, राजकीय कृत हाई शेरुकाही हरिदासपुर
    • कटरा : हाई स्कूल यजुआर, आरकेएएल झा हाई स्कूल खंगुरा
    • कुढ़नी : भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, सी.के. हाई स्कूल कमतौल
    • मड़वन : गांधी जानकी हाई स्कूल भटौना
    • मीनापुर : प्रोजेक्ट राम जानकी बालिका हाई स्कूल महदइया
    • मुरौल : शिवनंदन हाई स्कूल मुरौल
    • मोतीपुर : भागवत हाई स्कूल बिरहिमा बाजार, प्रोजेक्ट बालिका सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल मोतीपुर
    • मुशहरी : चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, मारवाड़ी उवि. मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, नवराष्ट्र उवि. पताही, मनोरमा हाई स्कल जमालाबाद , डीएन हाई स्कूल, बीबी कालेजिएट, महिला शिल्प कला भवन बालिका उवि.
    • पारु : यमुना बालिका हाई स्कूल फतेहाबाद, हाई स्कूल धरफरी
    • साहेबगंज : दिनेश्वर हाई स्कूल राजेपुर लखना
    • सकरा : जीएन हाई स्कूल चन्द्रपट्टी, हाई स्कूल गोपालपुर
    • सरैया : जगत सिंह प्लस टू स्कूल मणिकपुर, प्रोजेक्ट बालिका उवि. सादिकपुर

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: खुद तो फंस गए गुरुजी, साथ में हेडमास्टर को भी ले डूबे; अब नौकरी पर लटकी तलवार!

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: शिक्षकों के ट्रांसफर का इंतजार हुआ खत्म, सामने आया बड़ा अपडेट; इन्हें मिलेगी प्राथमिकता