बिहार के एक शिक्षक ने स्कूल से गायब रहकर अटेंडेंस बनाने की गलती की जिसके कारण अब उनकी और स्कूल के प्रधानाध्यापक की नौकरी पर तलवार लटक रही है। नवगछिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर कदवा में हुई इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है। अगर जवाब असंतोषजनक पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। अटेंडेंस बनाकर स्कूल से गायब रहने पर जिले के एक और शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। गुरुजी की इस गलती की वजह से स्कूल के प्रधानाध्यापक भी लपेटे में आ गए हैं। मामला जिले के नवगछिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर कदवा का है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यहां स्कूल से 15 फरवरी को अटेंडेंस बनाकर गायब रहने वाले विशिष्ट शिक्षक राजाराम साह और प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल से उपस्थिति दर्ज करने के बाद विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों की सूचना विभाग को नहीं देने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया पत्र
इसको लेकर डीपीओ एमडीएम सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने पत्र जारी किया है और 24 घंटे में जवाब मांगा है। दरअसल, शिक्षक के गायब रहने की सूचना मिलने के बाद डीपीओ एमडीएम ने नवगछिया के बीपीएम घनश्याम कुमार से जांच करवाई। जिसमें शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए गए थे।
शिक्षक और हेडमास्टर से मांगा गया जवाब
प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर कदवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल से यह जवाब मांगा गया है कि अटेंडेंस बनाने के बाद अगर शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित थे तो इसकी सूचना लिखित रूप से उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई।
वहीं, विशिष्ट शिक्षक राजाराम साह से यह जवाब मांगा गया है कि अटेंडेंस बनाने के बाद आप किस परिस्थिति में विद्यालय से अनुपस्थित थे। विद्यालय से अनुपस्थित रहने का कारण क्या था, इसे स्पष्ट करें।
डीपीओ एमडीएम आनंद विजय ने बताया कि अगर जवाब असंतोषजनक पाया जाता है तो विभागीय आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता, कार्य के प्रति लापरवाही को देखते हुए बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्राविधानों के उल्लंघन के मामले में विशिष्ट शिक्षक राजाराम साह और प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
भागलपुर प्रमंडल के पुराने 42 प्लस टू स्कूल बनेंगे पीएम श्री विद्यालय
पहले से चले आ रहे भागलपुर प्रमंडल के 42 प्लस टू स्कूलों को पीएम श्री स्कूल में बदल जाएगा। यहां अब छठी से आठवीं तक की भी पढ़ाई होगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इन स्कूलों के समीप वाले मध्य विद्यालय को टैग करते हुए छठी से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राज्य भर में ऐसे 836 स्कूल हैं। जिसमें भागलपुर जिले के 24 और बांका जिले के 18 स्कूल शामिल है। यह चिह्नित स्कूल राजकीय कृत प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। भागलपुर जिले के चयनित विद्यालयों में बिहपुर, सुल्तानगंज, सन्हौला, सबौर, कहलगांव, नगर निगम, पीरपैंती, प्रखंड के दो-दो, गोपालपुर, गोराडीह, इस्माइलपुर, जगदीशपुर, शाहकुंड, खरीक, नारायणपुर, नाथनगर, नवगछिया व रंगरा चौक के एक-एक स्कूल को शामिल किया गया है।
वहीं, बांका जिले के अमरपुर, बाराहाट, बौंसी, धोरैया, फुल्ली डूमर, शंभूगंज, कटोरिया प्रखंड के दो-दो जबकि चानन, बेलहर, बांका, रजौन के एक-एक स्कूल को शामिल किया गया है। वहीं पत्र आते ही जिला शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों के के परिसर में साथ ही साथ नजदीकी मध्य विद्यालय जो कक्षा एक से आठ तक के हैं उसकी खोज शुरू कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द उसे टैग किया जा सके।
वहीं, इससे पहले भी प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) के तहत जिले में पहले और दूसरे चरण में पूर्ण रूप से 30 स्कूलों का का चयन किया जा चुका है। केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों शिक्षा विभाग के माध्यम से इन स्कूलों की राशि भुगतान को लेक खाते भी खोले गए हैं, जबकि तीसरे चरण के लिए जिले से 133 स्कूलों की सूची विभाग को भेजी गई है, जबकि जिले के यह 24 स्कूल अलग से पीएम श्री के रूप में चयनित किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।