Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News : बाइक चोरी करते पकड़ाए शातिर की लोगों ने जमकर की पिटाई, भीड़ पर गोली चलाने की कोशिश

    Bihar Crime News बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाइक चोरी करने के मामले में पकड़ाए शख्स की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। इस बीच आरोपी ने भीड़ से खुद को बचाने के लिए फायर झोंकने की कोशिश भी की। हालांकि पुलिस ने आरोपी को किसी तरह भीड़ से बचाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Sanjiv Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Mon, 04 Mar 2024 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Crime: बाइक चोरी करते पकड़ाए शातिर की लोगों ने जमकर की पिटाई, भीड़ पर गोली चलाने की कोशिश

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा के बेला आश्रम इलाके से सटे एक कालोनी में रविवार की रात बाइक की चोरी कर भाग रहे शातिर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जान बचाने के लिए वह भागने लगा तो लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर उसे पीटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच कमर से पिस्टल निकालकर उसने भीड़ पर हवाई फायरिंग कर दी। इससे अफरा तफरी मच गई। इस पर लोग और गुस्साए गए और उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। उसके हाथ से पिस्टल को छीना गया।

    पुलिस ने भीड़ से बचाया

    घटना को लेकर इलाके में मुहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके कारण देर रात तक अफरातफरी मची रही। सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ से बचाते हुए पुलिस ने आरोपित को अभिरक्षा में लिया।

    इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शौच का बहाना बताकर वह बाथरूम में घुस गया।

    अस्पताल से भी भागने का प्रयास

    बाथरूम की खिड़की तोड़कर भागने का प्रयास किया। हालांकि, वह भाग नहीं सका। बाथरूम की खिड़की से कूदने के बाद वह दूसरे कमरे में चला गया। उसमें ताला लगा था। इसके कारण वह भाग नहीं सका। फिर एसकेएमसीएच कर्मियों द्वारा कमरे को खोला गया। तब पुलिस द्वारा उसे अभिरक्षा में लिया गया।

    पूछताछ में उसकी पहचान बेला इलाके के राहुल कुमार पटेल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से मिले पिस्टल को जब्त कर लिया है। बताया गया कि उसके साथ और बदमाश शामिल थे। हालांकि वे खुद को घिरता देख अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

    चोरी के आरोप में मुहल्ले के लोगों द्वारा एक बदमाश को पकड़ा गया है। लोगों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई है। उसके पास से एक पिस्टल भी जब्त किया गया है। उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। -भानू प्रताप सिंह, नगर एएसपी

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में दो मरीजों की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़, सवा लाख का बिल बनाने पर भड़के परिजन

    Bihar News: 50 दिन पहले किडनैप किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, परिवार ने घर में रखने से किया इनकार, फिर...