Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: यूट्यूबर मनी मेराज के सहयोगी के घर पर हमला, 30 राउंड फायरिंग; छोटू राणा गैंग की करतूत

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 01:58 PM (IST)

    साहेबगंज में यूट्यूबर और कॉमेडियन मनी मेराज टीम के सदस्य मो. सैफुल अंसारी के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ 25 से 30 राउंड फायरिंग की। छोटू राणा गिरोह के दो बदमाशों ने दस लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया। फायरिंग में सैफुल की दुकान के शटर छलनी हो गए और मकान की छत पर लगे शीशे भी टूट गए।

    Hero Image
    यूट्यूबर मनी मेराज के सहयोगी के घर पर हमला, 30 राउंड फायरिंग

    संवाद सहयोगी, साहेबगंज (मुजफ्फरपुर)। बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के नवानगर निजामत वार्ड नौ स्थित नगर परिषद के व्यापार मंडल के समीप यूट्यूबर और कॉमेडियन मनी मेराज टीम के सदस्य मो. सैफुल अंसारी के घर पर ताबड़तोड़ 25 से 30 राउंड फायरिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटू राणा गिरोह के दो बदमाशों ने दस लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया। गोलियों से सैफुल की रेडीमेड कपड़े की दुकान के शटर छलनी हो गए। कई गोलियां मकान की छत पर लगे शीशे पर भी लगीं।

    उस समय रमजान की सेहरी करने के बाद सैफुल स्वजन के साथ घर में ही था। बदमाश गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दे रहे थे। मो. सैफुल व उसका पूरा परिवार डर से घर में दुबका रहा।

    भागते समय वार्ड-17 के युवक को मारी गोली

    फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे तब दोनों बदमाश भाग निकले। भागने के क्रम में बदमाशों ने साहेबगंज-नीरपुर मार्ग में नगर परिषद के वार्ड 17 में झपही देवी स्थान के समीप शौच के लिए निकले युवक रामजी दास को गोली मार दी।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    गोली रामजी के दाहिने कंधे पर लगी है। उसे सीएचसी साहेबगंज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। फायरिंग की सूचना पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन व साहेबगंज थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

    दो कारतूस और 20 खोखे किए बरामद

    घटनास्थल से पुलिस ने दो कारतूस तथा 20 खोखा बरामद किए। साहेबगंज थानाध्यक्ष ने दस खोखा जब्त किए जाने की बात बताई। सैफुल ने थाने में अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी कराई है, हालांकि इसमें रंगदारी मांगे जाने की चर्चा नहीं की है।

    यूट्यूबर के आवेदन पर F.I.R दर्ज

    पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फायरिंग में छोटू राणा गिरोह के बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है। यूट्यूबर व उसके स्वजन ने दस लाख रुपये रंगदारी मांगने की बात बताई है। रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई है। यूट्यबर के आवेदन पर प्राथमिकी की गई है।

    इंडोनेशिया में रहकर गिरोह का संचालन कर रहा 3 लाख का इनामी छोटू राणा

    साहेबगंज के बल्थी नरसिंह गांव निवासी छोटू सिंह उर्फ प्रताप राणा उर्फ छोटू राणा इंडोनेशिया में रहकर अपने गिरोह का संचालन करता है। उसका गिरोह देश के कई राज्यों में सक्रिय है। रंगदारी, हत्या, बैंक लूट, आभूषण दुकानों में लूट व फायरिंग सहित कई मामले में उसके विरुद्ध दर्ज है। पुलिस ने उसके विरुद्ध तीन लाख रुपये का इनाम रखा है।

    गिरफ्तारी से बचने के लिए वह नेपाल भाग गया और वहां से इंडोनेशिया पहुंच गया। सदर थाना के एक रेस्टोरेंट पर फायरिंग के मामले में फरार रहने पर पिछली 18 जनवरी को पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया था। इसके बाद भी वह पकड़ से बाहर है।

    पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर ने बताया कि छोटू राणा के नेपाल के रास्ते इंडोनेशिया भागने की सूचना मिली है। इसका सत्यापन कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में जमीन कारोबारी की हत्या, कुएं में बंधा मिला शव; इलाके में फैली सनसनी

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला मां और बेटी का शव, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस