Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला मां और बेटी का शव, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां के पिलखी इलाके में महिला और पांच वर्षीय पुत्री का पेड़ से लटका शव मिला है। लीची बगान में पेड़ से लटकते शव देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों में हत्या की चर्चा की जा रही थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी इलाके में महिला और पांच वर्षीय पुत्री का पेड़ से लटका शव मिला। लीची बगान में लीची के पेड़ में लटकते शव देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों में हत्या की चर्चा की जा रही थी। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।