Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर को जाम से मुक्ति दिलाएंगे तीन नए आरओबी, 3.5 अरब रुपये से होगा निर्माण
मुजफ्फरपुर में रामदयालु गोबरसही और सादपुरा आरओबी के निर्माण के लिए 3.5 अरब रुपये की लागत से टेंडर जारी किया गया है। रामदयालु और गोबरसही आरओबी को पूरा करने का लक्ष्य 36 माह है जबकि सादपुरा आरओबी के लिए 24 माह का समय निर्धारित किया गया है। इन आरओबी के बनने से शहर को जाम से निजात मिलेगी और सभी समपार फाटक हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बहुप्रतीक्षित रामदयालु, सादपुरा व गोबरसही आरओबी के निर्माण को लेकर पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने टेंडर जारी किया है। इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तुरंत निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। रामदयालु व गोबरसही आरओबी को पूरा करने का लक्ष्य 36 माह वहीं, सादपुरा के लिए 24 माह का समय निर्धारित किया गया है।
तय समयावधि में कार्य पूरा करना होगा। विभाग की मानें तो अप्रैल में काम शुरू हो जाएगा ताकि वर्ष 2028 तक कार्य को पूरा कर लिया जा सके। टेंडर प्रक्रिया आनलाइन है।
बताया गया कि गोबरसही आरओबी पर एक अरब 22 करोड़, रामदयालु आरओबी पर एक अरब 87 करोड़ और सादपुरा आरओबी पर सबसे कम करीब 41 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मेंटीनेंस समेत अन्य कार्यों के लिए अलग से अनुरक्षण नीति के तहत राशि का आवंटन किया जाएगा। निर्माण कार्यों की निगरानी की जवाबदेही पुल निर्माण निगम की होगी।
प्रगति यात्रा के बाद राज्य कैबिनेट में मिली थी स्वीकृति:
विदित हो कि मुख्यमंत्री ने जिले में प्रगति यात्रा के दौरान आरओबी का निरीक्षण किया था। इसके बाद राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। आरओबी निर्माण पूरा होने के बाद शहर को पूरी तरह जाम से निजात मिल जाएगा। सभी समपार फाटक को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
प्रतिदिन सौ से अधिक ट्रेनों का होता आवागमन:
- तीनों रेल लाइनों से प्रतिदिन सौ से अधिक ट्रेनों व मालगाड़ियों का आवागमन होता है। इससे प्रत्येक दस मिनट के बाद समपार फाटक को बंद करना पड़ता है।
- रामदयालु व गोबरसही समपार फाटक के बंद होने के बाद मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच पर जाम लग जाता है। इसका असर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ता है।
- आरओबी बनने के बाद जाम की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
रेल मंत्रालय ने बिहार में 64 आरओबी के निर्माण को दी हरी झंडी
गौरतलब है कि बिहार सरकार के अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने प्रदेश के राजकीय उच्च पथ व मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड पर स्थित 57 रेलवे समपार फाटक पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इन सभी समपार फाटकों पर बनने वाले आरओबी के निर्माण पर होने वाले खर्च का शतप्रतिशत वहन रेलवे द्वारा किया जाएगा।
वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग के लेफ्ट आउट सात अतिरिक्त आरओबी का निर्माण भी कराया जाएगा। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित किए गए आरओबी है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह व रेल मंत्रालय के आधारभूत संरचना सदस्य नवीन गुलाटी के बीच संपन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए वह केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हैं। नए आरओबी के निर्माण से न केवल अत्यधिक भीड़भाड़ वाले समपार से लोगों को मुक्ति मिलेगी, बल्कि अधिक सुरक्षित व निर्बाध आवागमन की सुविधा भी मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा रेलवे को आरओबी निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा। अगले दो वर्षों में राज्य के किसी भी कोने से चार घंटे के भीतर पटना पहुंचने के मुख्यमंत्री के लक्ष्य काे साकार करने में भी इससे मदद मिलेगी। इस निर्णय के तहत पटना जिले के मोर, पुनारख में भी आरओबी का निर्माण किया जाना है।
ये भी पढ़ें- दरभंगा से चलेंगी 4 और एक्सप्रेस गाड़ियां, मुजफ्फरपुर वालों को भी मिली खुशखबरी; जानिए रूट-टाइमिंग
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों के लिए खुशखबरी, 16 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन पुल; बेहतर होगी कनेक्टिविटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।