Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों के लिए खुशखबरी, 16 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन पुल; बेहतर होगी कनेक्टिविटी

    औराई प्रखंड में कई साल से लोगों द्वारा पुल निर्माण की मांग की जा रही थी जिसके बाद अब लखनदेई और मनुसमारा नदी पर तीन पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए करीब 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही पुलों का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

    By babul deep Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 09 Mar 2025 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    औराई में लखनदेई और मनुसमारा नदी पर बनेंगे 3 पुल

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। औराई प्रखंड में वर्षों से ग्रामीणों की ओर से लखनदेई और मनुसमारा नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही थी, जो अब जल्द ही पूरी हो जाएगी। तीन उच्चस्तरीय पुलों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) पूर्वी-2 इन पुलों का निर्माण कराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यपालक अभियंता को मिली देखरेख की जिम्मेदारी

    तीन पुलों के निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके पूरा होते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजना के कार्यान्वयन की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    वित्त विभाग ने उपलब्ध कराई राशि

    वित्त विभाग की ओर से संबंधित विभाग को राशि उपलब्ध करा दी गई है। कहा गया है कि राशि का उपयोग उसी मद में किया जाए, जिसमें स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता होंगे। इनकी जवाबदेही होगी कि काम पूर्ण होने के बाद ससमय मुख्यालय को उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दें।

    काम शुरू होने के बाद भेजी जाएगी साप्ताहिक रिपोर्ट

    पुलों के रखरखाव और मेंटनेंस को लेकर भी अनुरक्षण नीति के तहत राशि दी गई है। कार्य शुरू होने के बाद साप्ताहिक निरीक्षण कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।

    निर्माण कार्य के दौरान सामग्री और कार्य की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा गया है। विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन पुलों के निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    इन पुलों के निर्माण की मिली है स्वीकृति

    • औराई प्रखंड की घनश्यामपुर पंचायत अंतर्गत मनुसमारा नदी की धारा पर 67.72 मीटर लंबे पुल का निर्माण पांच करोड़ 92 लाख 91 हजार रुपये से होगा।
    • औराई प्रखंड के सुंदरखौली में लखनदेई नदी पर 67.72 मीटर लंबे पुल का निर्माण पांच करोड़ 70 लाख 35 हजार रुपये से किया जाएगा।
    • औराई प्रखंड के बसुआ गांव में लखनदेई नदी पर 45.36 मीटर लंबे पुल का निर्माण चार करोड़ 67 लाख छह हजार रुपये से होगा।

    पिपरासी: कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में पांच साल से लटक रहा ताला

    प्रखंड परिसर में निर्मित कौशल विकास प्रशिक्षण में करीब पांच साल से ताला लटक रहा है। भवन के चारों तरफ झाड़ी उग गई है। रखरखाव के अभाव में भवन दरक रहा है।

    मुख्य मंत्री सात निश्चय योजना का यह मुख्य हिस्सा है। यह भवन केवल दिखावे के लिए निर्मित हुआ। भवन निर्माण के बाद यहां सौ की संख्या में प्रशिक्षण युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण लिया है ।

    शिक्षण प्रमाण पत्र निर्गत करने के उपरांत करीब छह माह से केंद्र में ताला लटकाकर संचालन करने वाली संस्था फरार हो गई । अब यहां के युवक युवतियों को प्रशिक्षण नहीं मिल रहा है। बीते 28 फरवरी को डीएम दिनेश कुमार राय प्रखंड का निरीक्षण कर रहे थे। उसी समय इसकी शिकायत पैक्स अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने की थी।

    डीएम ने कहा कि जिला योजना पदाधिकारी से बात कर फिर कौशल विकास प्रशिक्षण को शुरू कराने का निर्देश दिया जाएगा।

    हालांकि, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने डीएम को इस प्रशिक्षण केंद्र को फिर संचालित करने को लेकर अवगत भी कराया है। इनके पहल के बाद बंद पड़े प्रशिक्षण केंद्र एक बार फिर से संचालित होने की आस जग गई है।

    ये भी पढ़ें

    Banka News: बांका के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द खुलेगी पुलिस अकादमी; 120 एकड़ पर होगा निर्माण

    Tejashwi Yadav: चुनाव से पहले तेजस्वी ने कर दिया एक और वादा, बोले- सत्ता आई तो जन्म से लेकर कमाने तक...