Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द खुलेगी पुलिस अकादमी; 120 एकड़ पर होगा निर्माण

    बिहार की तीसरी पुलिस अकादमी के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है। बांका के कटोरिया में 120 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही जेल भी बनाई जाएगी। जमीन के अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होगा। स्थानीय विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम ने कहा कि यहां पुलिस अकादमी व जेल बनने से यह क्षेत्र काफी विकास करेगा।

    By Murari Prasad Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 09 Mar 2025 08:06 AM (IST)
    Hero Image
    कटोरिया में बनेगी बिहार की तीसरी पुलिस अकादमी

    संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कल्होड़िया गांव के समीप झुमरियाबरन में 120 एकड़ क्षेत्रफल पर पुलिस अकादमी एवं जेल के निर्माण की स्वीकृति शनिवार को दी गई है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम प्रारंभ किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के विकास को मिलेगी रफ्तार

    विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम ने कहा कि यहां पुलिस अकादमी व जेल बनने से यह क्षेत्र काफी विकास करेगा। अंचल अधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार के 50 एकड़ भूमि की स्वीकृति दे दी गई है। बाकी जमीन के लीज को रद करने के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है।

    विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम (फाइल फोटो)

    बिहार पुलिस अकादमी के लिए 120 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होगा। बता दें कि बिहार की तीसरी पुलिस अकादमी कटोरिया में खुलने जा रहा है। इसके पूर्व मौथाबाड़ी में बीएमपी केंद्र तथा कटोरिया में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति मिल चकी है।

    शंभुगंज: 52 लाख की लागत से बनेगा निरीक्षण भवन

    प्रखंड सह अंचल मुख्यालय के सामने सरकारी भूखंड पर 52 लाख की लागत से निरीक्षण भवन का निर्माण जिला परिषद मद से किया जाएगा। जिप सदस्य काजल भारती ने बताया कि निरीक्षण भवन हाइटेक होगा, जिसमें चार कमरे होंगे। प्रत्येक कमरे में शौचालय होगा। इसके अलावा रसोईघर सहित अन्य कई सुविधाएं मिलेगी।

    शुक्रवार को जेसीबी से खाली भूखंडों को समतलीकरण करने का काम किया गया। जिला परिषद सदस्य ने बताया कि छह माह के अंदर भवन बनकर तैयार हो जाएगा। भवन निर्माण होने से पदाधिकारियों के आवासन के साथ आम लोगों को भी रहने में सुविधा होगी।

    पूर्णिया: अतिक्रमित जमीन को खाली करवा कर भवन निर्माण का कार्य हुआ प्रारंभ

    प्रखंड के महाराजपुर पंचायत अंतर्गत पुरानी मंझेली वार्ड नंबर 14 में बिहार सरकार की जमीन, जिसका खाता 269 खेसरा 243 रकवा 40 डिसमिल में पहले से स्थित प्राथमिक विद्यालय बालूघाट में अतिक्रमित जमीन को खाली करवा कर अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व ग्रामीणों एवं राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी में पक्का निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया।

    स्कूल का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी।

    इस विद्यालय के पक्का मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाने से विद्यालय के बच्चों और गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि यह विद्यालय करीब 10 वर्षों से टूटी-फूटी छोटे से झोपड़ी में चल रहा था।

    बच्चे इसी झोपड़ी में पठन-पाठन का कार्य कर रहे थे। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने इसके लिए जिला पदाधिकारी व पूर्णिया पूर्व के अंचल अधिकारी को धन्यवाद दिया है।

    ये भी पढ़ें

    पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में बनेंगे 42 बूथ, रहेगी कड़ी सुरक्षा; चुने जाएंगे 22 काउंसिल सदस्य

    Traffic Police: बदल जाएगा बिहार का ट्रैफिक सिस्टम, होने जा रहा ये बड़ा काम; 58 करोड़ रुपये होंगे खर्च